सीआरपीएफ जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी: पीएम मोदी

“शहीदों के परिवारों ने अपने बच्चों को खो दिया है। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।अगर वे (आतंकवादी ) खुद कहीं भी छिपाने की कोशिश करेंगे।उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। हमें न केवल अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है ,बल्कि हम उन पर विश्वास भी करते हैं। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा।

नई दिल्लीः 14 फरवरी को सीआरपीएफ के जवानों पर पुलवामा में आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में 44 जवान शहीद हुए थे। जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती आतंकवादी आदिल अहमद डार ने ,विस्फोटक से भरी कार की टक्कर सीआरपीएफ के काफिले से मार दी थी।

राष्ट्र अपने देश के शहीदों का शौक मना रहा है। सरकार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक राजनयिक हमला भी किया है। शुक्रवार को भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को बुलाने के साथ पड़ोसी राष्ट्र के सबसे पसंदीदा राष्ट्र का दर्जा रद्द कर दिया। जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदला लिया, विपक्ष ने भी एकता दिखाते हुए शहीदों को सम्मान दिया है।

इस बीच, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलवामा में हमले और सरकार द्वारा अब तक
उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी देने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
इस सर्वदलीय बैठक में कौन कौन हिस्सा ले रहे हैं ?

  • गृह मंत्री राजनाथ सिंह
  • गृह मंत्रालय के सचिव,राजीव गौबा
  • नरेंद्र सिंह तोमर (भाजपा)
  • सतीश मिश्रा (बीएसपी)
  • टीके रंगराजन (CPIM)
  • जेपी यादव (राजद)
  • के वेणुगोपाल (भारत के अटॉर्नी जनरल)
  • फारूक अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस )
  • जितेंद्र रेड्डी (टीआरएस)
  • राम मोहन नायडू (TDP)
  • प्रेम सिंह चंदूमाजरा (अकाली दल)
  • गुलाम नबी आज़ाद (कांग्रेस)
  • नरेश गुजराल (अकाली दल)
  • डेरेक ओ ब्रायन (TMC)
  • सुदीप बंद्योपाध्याय (टीएमसी
  • शरद पवार (राकांपा)
  • आनंद शर्मा (कांग्रेस)
  • संजय राउत (शिवसेना)
  • संजय सिंह (AAP)
  • उपेंद्र कुशवाहा (RLSD)
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया (कांग्रेस)

We salute you, brave sons of Mother India.

You lived for the nation and served the country with unparalleled valour.

We stand in solidarity with the bereaved families. pic.twitter.com/tav2J3hSMI— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2019

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट “भारतमाता के वीर सपूतों ,हम आपको सलाम करते हैं।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *