इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद से एमबीए ड्राप आउट छात्र प्रफुल्ल बिल्लोरे ने नौकरी की तलाश न करके चाय बेचने के व्यवसाय को चुना।आज की तारीख में प्रफुल्ल सालाना करोड़ों रूपये कमा रहा है।

MBA चाय वाला प्रफुल्ल बिल्लोरे ऐसे बना करोड़पति

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद से एमबीए ड्राप आउट छात्र प्रफुल्ल बिल्लोरे ने नौकरी की तलाश न करके चाय बेचने के व्यवसाय को चुना।आज की तारीख में प्रफुल्ल सालाना करोड़ों रूपये कमा रहा है।

प्रफुल्ल बिल्लोरे ने अपने पिता से 8000 रूपये उधार लेकर भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद के परिसर के बाहर ‘चाय वाला’ नाम का स्टाल लगाया। उसने पहले ही चाय बेचकर दिन 150 रूपये का मुनाफा कमाया। संस्थान में हर कोई अंग्रेजी बोलने वाले चाय वाले से बहुत खुश था।

आज प्रफुल्ल बिल्लोरे के पास 300 वर्ग फुट का एक रेस्तरां है।जिसका नाम एमबीए चाय वाला है। उन्होंने अपने रेस्तरां में 20 लोगों को रोजगार दिया हुआ है। वित्त वर्ष 2019-20 में उन्होंने लगभग 3 करोड़ का कारोबार किया।

एमबीए चाय वाला प्रफुल्ल ने द बेटर इंडिया डॉट कॉम को बताया ,” मेरा सपना देश भर में चाय बेचना है, और मेरी चाय को सभी भारतीय लोग पियें।”

बता दें, काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता बस मेहनत और लग्न की जरूरत होती है।सर्वविदित है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने शुरूआती समय में गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। उनकी चाय की दुकान आज भी रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। जिसको भारत सरकार ने राष्ट्रीय दरोहर के रूप में मान्यता दी है।


Posted

in

by

Comments

One response to “MBA चाय वाला प्रफुल्ल बिल्लोरे ऐसे बना करोड़पति”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *