Site icon www.4Pillar.news

एमसी स्टेन ने जीती बिग बॉस 16 की ट्रॉफी, शिव ठाकरे रहे रनर अप

Bigg Boss 16 finale trophy: बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टेन ने जीत ली है। बिग बॉस के फिनाले में प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम के बीच मुकाबला था। विनर का ऐलान शो के होस्ट सलमान खान ने किया।

Bigg Boss 16 finale trophy: बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टेन ने जीत ली है। बिग बॉस के फिनाले में प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम के बीच मुकाबला था। विनर का ऐलान शो के होस्ट सलमान खान ने किया।

दर्शकों का मानना था कि प्रियंका चौधरी चाहर बिग बॉस 16 की विजेता बन सकती है। लेकिन बिग बॉस फिनाले का परिणाम एकदम उल्टा ही रहा। शो में फाइनल मुकाबला शिव ठाकरे और एमसी स्टेन के बीच रहा। इस शो की फाइनल ट्रॉफी एमसी स्टेन के हाथ लगी। रैपर एमसी स्टेन सुरक्षित खेलते हुए आगे बढ़े और फाइनल का ख़िताब अपने नाम कर लिया।

23 वर्षीय एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है। वह बचपन से रैपर बनना चाहते थे। उन्होंने 12 साल की उम्र में ही कव्वाली गाना शुरू किया था। इसके बाद वह लंबे समय तक गायन से जुड़े रहे। कव्वाली के बाद एमसी स्टेन ने रैप सॉन्ग गाना शुरू किया। वह न केवल एक शानदार रैपर हैं बल्कि म्यूजिक कंपोजर और गीत लेखक भी हैं। स्टेन की असली पहचान साल 2018 में ‘वाटा’ गाने से मिली थी।

एमसी स्टेन ने शो के सभी कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। शो के रनर अप शिव ठाकरे रहे हैं। एमसी स्टेन को सबसे ज्यादा वोट मिले। उन्हें इनाम के तौर पर बिग बॉस 16 की ट्रॉफी, 31 लाख रुपए और एक ग्रैंड i10 Nios कार मिली है।

लमान खान ने होस्ट किया

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया। शो के फाइनल में एमसी स्टेन, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और शालीन भनोट पहुंचे। पांचों में सबसे पहले शालीन भनोट शो से बाहर हुए। बिग बॉस से बाहर होते ही उन्हें एकता कपूर ने अपने नए शो का ऑफर दिया। जिसको शालीन ने स्वीकार कर लिया।

भारती-कृष्णा की ने होस्ट किया

शो के फिनाले की शुरुआत रविवार शाम सात बजे हुई। शो को भारती सिंह और  कृष्णा ने होस्ट किया। कृष्णा और भारती ने दर्शकों को खूब हंसाया।

Exit mobile version