Site icon 4PILLAR.NEWS

Ginny Weds Sunny 2: मेधा शंकर ने शुरू की ‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ की शूटिंग

Ginny Weds Sunny 2: मेधा शंकर ने शुरू की 'गिन्नी वेड्स सनी 2' की शूटिंग

Ginny Weds Sunny 2: ’12 फेल’ से दर्शकों का दिल जीतने वाली मेधा शंकर जल्द ही फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ अविनाश तिवारी लीड रोल  में नजर आएँगे।

Ginny Weds Sunny 2: मेधा शंकर ने शुरू की ‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ की शूटिंग

यामी गौतम और विक्रांत मैसी की साल 2020 में आई फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ का सीक्वल बन रहा है। दरअसल हाल ही में मेकर्स ने गिन्नी वेड्स सनी 2 (Ginny Weds Sunny 2) की घोषणा की है। बता दे कि इस फिल्म में ’12th फेल’ फेम मेधा शंकर नजर आएंगी। वहीं मेधा के साथ अविनाश तिवारी को लीड रोल में देखा जाएगा।

शुरू हुई गिन्नी वेड्स सनी 2 की शूटिंग

हाल ही में निर्मताओं ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सामने आई फोटो में अविनाश और मेधा को मेकर्स ने साथ क्लैपबोर्ड पड़के देखा जा सकता है।

बता दे कि इस फिल्म को विनोद बच्चन प्रोड्यूस कर रहे है। वहीं प्रशांत झा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है और उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है।

2020 में रिलीज हुई थी फिल्म

बता दे कि यामी गौतम और विक्रांत मैसी स्टारर ओरिजिनल फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर हुआ था और कुछ ही समय में यह फिल्म सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी।

फैंस ने जाहिर की उत्सुकता

वहीं अब नई कहानी और नई स्टारकास्ट के साथ गिन्नी वेड्स सनी 2 का पार्ट आने वाला है। इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस खुशी से झूम उठे है। कंई फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपनी उत्सुकता जाहिर की है।

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “मैं इस फिल्म के लिए इंतजार नहीं कर सकता, मैं आपकी और अधिक सफलता और खुशी के लिए कामना करता हूँ।’ एक ने लिखा, ‘OMG, फाइनली एक रॉमकॉम, मैं बेहद एक्साइटेड हूँ।’ एक ने लिखा, ‘आप दोनों को स्क्रीन पर देखकर बेहद खुशी हुई।’

Exit mobile version