4pillar.news

मिलिए ‘जम्मू के खली’ सुनील चौधरी से,जिनके नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड

जुलाई 1, 2021 | by

Meet ‘Khali of Jammu’ Sunil Chowdhary, who holds many records

सुनील चौधरी जम्मू कश्मीर का सबसे लंबा व्यक्ति है । उनकी हाइट 7.7 फ़ीट है । इतना ही नहीं उनके हाथ पैर भी काफी लंबे हैं । सुनील वर्तमान में जम्मू  कश्मीर के खली के नाम से मशहूर है ।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सुनील चौधरी एक 28 वर्षीय व्यक्ति है । जिसकी लंबाई 7 फ़ीट 7 इंच है । वह जम्मू कश्मीर का सबसे लंबा व्यक्ति है । सुनील वर्तमान में जम्मू कश्मीर पुलिस में कार्यरत है ।

रिपोर्ट के अनुसार सुनील जब 16 साल का था तब अचानक उसकी हाइट बढने लगी थी । उसके नाम जम्मू कश्मीर में सबसे बड़े हाथ , सबसे बड़े पैर और सबसे बड़े शरीर का रिकॉर्ड भी दर्ज है ।

जम्मू के खली के नाम से मशहूर सुनील चौधरी बहु-प्रतिभाशाली व्यक्ति है । जो एक एक्टर होने के साथ-साथ एक हैंड बॉल प्लेयर भी है । वर्तमान में सुनील पुलिस में नौकरी कर रहा है ।

ये भी पढ़ें, 23 वर्षीय माव्या सूदन बनीं जम्मू कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलट, बढ़ाया पुरे देश का मान

सुनील के खेल के करियर की शुरुआत साल 2013 में उनकी ऊंचाई के कारण शुरू हुई थी । उन्हें वुशु खेल में सबसे लंबे खिलाडी के रूप में भी जाना जाता है । इसके अलावा सुनील चौधरी को बुद्धिमान व्यक्ति भी कहा जाता है । फ़िलहाल सुनील चौधरी जम्मू कश्मीर में ऐसे अकेले व्यक्ति है , जिसके नाम शारीरिक रूप से लंबे होने के साथ अन्य कई रिकॉर्ड भी हैं ।

RELATED POSTS

View all

view all