4pillar.news

मैं बीफ खाता हूं, बीजेपी में हूं, कोई दिक्क्त नहीं है, बोले-मेघालय बीजेपी चीफ अर्नेस्ट मावरी 

फ़रवरी 19, 2023 | by

I eat beef, I am in BJP, there is no problem, said Meghalaya BJP Chief Ernest Mowry

Meghalaya BJP Chief Ernest Mawrie: मेघालय विधान सभा चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि भगवा पार्टी ने बीफ खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। उन्होंने कहा कि मैं खुद गोमांस खाता हूं और इसमें कोई दिक्क्त नहीं है।

आईएएनएस को दिए गए एक इंटरव्यू में अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद किसी भी चर्च पर हमला नहीं हुआ है और बीजेपी ने गोमांस खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।

अर्नेस्ट मावरी ने कहा ,”मैं बीफ खाता हूं और बीजेपी में हूं,इसमें कोई दिक्क्त नहीं है। इस बार मेघालय की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है। आप इसे 2 मार्च को देख लेंगे। ”

मावरी ने ये बात आईएएनएस द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही है। मावरी से पूछा गया कि क्या मेघालय के लोग जो मुख्य रूप से ईसाई धर्म का पालन करते हैं, क्या वे बीजेपी के बीफ बैन और सीएए सहित अन्य मुद्दों को स्वीकार करेंगे ?

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के मेघालय प्रमुख मावरी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए एएनआई से कहा था कि हम हमेशा कांग्रेस मुक्त मेघालय कहते आए हैं। जिसने भी 2018 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जीत हासिल ी थी वह टीएमसी में शामिल हो गया है। इसलिए आने वाले विधान सभा चुनावों में कांग्रेस सिर्फ एक या दो सीट पर सिमट कर रह जाएगी।उन्होंने मेघालय में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है।

अर्नेस्ट मावरी ने कहा,” हम पहली बार मेघालय में सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। हम बहुत ज्यादा ममार्जिन से जीतेंगे। हम मेघालय में मेजोरिटी के साथ सरकार बनाएंगे। “

RELATED POSTS

View all

view all