Microsoft के CEO सत्य nadella ने CAA पर जताई चिंता

Microsoft के CEO सत्य नडेला ने CAA जताई चिंता

रामचंद्र गुहा ने किया समर्थन

Microsoft के सीईओ सत्य नडेला ने कहा ,” मुझे लगता है कि जो हो रहा है वह बहुत दुखद है। यह सिर्फ बुरा है। मुझे एक बांग्लादेशी आप्रवासी देखना पसंद आएगा जो भारत में आता है और अपने सक्रिय योगदान से इंफोसिस का सीईओ बनता है। “

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने देश में उभरी इस स्थिति को दुखद बताया है।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा ,” मुझे लगता है यह बहुत दुखद है। यह बहुत बुरा है। मुझे एक बांग्लादेशी आप्रवासी देखना पसंद आएगा जो भारत में आता है और अपने सक्रिय योगदान से इंफोसिस का सीईओ बनता है। “

जानेमाने अर्थशास्त्री रामचंद्र गुहा ने भी नडेला के इस बयान कस स्वागत किया है। गुहा खुद इस बात के समर्थन में रहे हैं कि आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को भी इस कानून के खिलाफ बोलने का साहस दिखाना चाहिए।

सत्य नडेला के बयान का समर्थन करते हुए रामचंद्र गुहा ट्वीटर पर लिखा ,” मैं बहुत खुश हूं की सत्य नडेला कहा जो वो महसूस करते हैं। मैं चाहता हूं की हमारे आईटी सेक्टर के लोगों में भी वो कहने का साहस हो जो वो महसूस करते हैं। “

आपको बता दें रामचंद्र गुहा CAA को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमला करते आ रहे हैं। गुहा ने इस कानून का खुलकर विरोध किया है। जिसके चलते उन्हें पिछले महीने बेंगलुरु में इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार भी किया गया था।

इसके अलावा गूगल।उबर ,अमेज़नऔर फेसबुक जैसी दिग्गज कंपिनयों में कार्यरत 150 से अधिक भारतीय मूल के कर्मचारियों ने भी इस कानून का खुलकर विरोध किया है।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टैगस:

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *