विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म The Kashmir Files इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंह देव ने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड मूवी का राजनीतिकरण किया जा रहा जा।
फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की पुरे देश में चर्चा हो रही है। 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स का खुद पीएम मोदी ने एक वक्तव्य में जिक्र किया है। अब छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंह देव ने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए फिल्म की समीक्षा की है।
मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा ,” एक फिल्म आई है ( द कश्मीर फाइल्स ) जिसका तत्काल राजनीतिकरण किया जा रहा है। ये एक फिल्म नहीं रह गई है। इसमें भी बीजेपी कांग्रेस किया जा रहा है। कश्मीरी पंडितों की बात नहीं हो रही है। जब ये घटना घटी तब वहां का सीएम कौन था ? उन्होंने बाद में किसके साथ साझा सरकार बनाई ?”
उन्होंने आगे कहा ,” अगर मुद्दा कश्मीर से पलायन कर परिवारों का है तत्काल एक्शन होना चाहिए। उन परिवारों का किस तरह विस्थापन किया जा सके या उन्हें कश्मीर में विस्थापित किया जा सके,सरकार क्या करना चाहती है ?”
आपको बता दें , पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्षी दलों के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’फिल्म देखी थी। जिसके बाद उन्होंने थिएटर का बाहर आकर मीडिया को संबोधीत करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि फिल्म में पूरा सच नहीं दिखाया गया है।
RELATED POSTS
View all