4pillar.news

श्मशान घाट में अपनी मृत बच्ची को दफनाने गए शख्स का फावड़ा जमीन से टकराते ही हुआ चमत्कार

अक्टूबर 14, 2019 | by

The man who went to bury his dead child in the crematorium, the miracle happened as soon as the shovel hit the ground

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अपनी मरी हुई बच्ची को दफनाने गए एक व्यक्ति ने जैसे ही श्मशान घाट की जमीन से में गड्ढा खोदने के लिए जमीन से फावड़ा टकराया तो ऐसा चमत्कार हुआ जिससे उस व्यक्ति को बहुत ख़ुशी हुई।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जिसकी चर्चा पुरे इलाके में हो रही है। बरेली जिले में अपनी मरी हुई बच्ची दफनाने गए हुए व्यक्ति को श्मशान घाट में गड्ढा खोदते समय जमीन में दबे हुए एक घड़े में से एक नवजात ज़िंदा बच्ची मिली। बच्ची को भगवान का दिया हुआ उपहार समझकर वह शख्स उसको ख़ुशी-ख़ुशी अपने घर ले गया।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने बताया कि बरेली शहर के सीबीगंज स्थित वेस्टर्न कॉलोनी के निवासी हितेश कुमार सिरोही के घर में एक बच्ची ने गुरूवार के दिन एक बच्ची ने जन्म लिया जिसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हितेश शाम को बच्ची को दफनाने के लिए श्मशान घाट गया और गड्ढा खोदने लगा। करीब तीन फुट गड्ढा खोदने के बाद उसका फावड़ा एक घड़े से टकरा गया। घड़ेको जब बाहर निकाला गया तो उसके अंदर एक नवजात बच्ची मिली। बच्ची जिंदा थी और उसकी सांसे बहुत तेज चल रही थी।

जमीन से मिले घड़े में मिली नवजात बच्ची को हितेश ने अपना लिया है। फ़िलहाल बच्ची का इलाज बरेली के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि बच्ची को जिंदा किसने दफनाया है।

RELATED POSTS

View all

view all