MLA Maithili Thakur: बिहार के दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ लोकगायिका बिहार की सबसे युवा विधायक बन गई हैं।
मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास
Bihar Assembly Elections 2025 के नतीजों ने एक नया इतिहास रच दिया है। दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) ने शानदार जीत हासिल कर बिहार की सबसे कम उम्र की विधायक बनने का रिकॉर्ड कायम किया है। मात्र 25 वर्ष की आयु में उन्होंने राजनीति के मैदान में कदम रखा और जनता के मजबूत समर्थन से यह मुकाम हासिल किया।
MLA Maithili Thakur की जीत
अलीनगर सीट पर कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य टक्कर भाजपा की मैथिली ठाकुर और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता विनोद मिश्रा के बीच रही। जन सुराज पार्टी के विप्लव कुमार चौधरी भी दावेदार थे, लेकिन मुकाबला मुख्य रूप से दो चेहरों तक सीमित हो गया।
मैथिली ठाकुर ने राजनीती में कदम रखते ही रचा इतिहास
MLA Maithili Thakur: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने मैथिली को अलीनगर सीट से टिकट दिया, जो एक साहसिक फैसला था। यह उनकी राजनीति में पहली कोशिश थी। 14 अक्टूबर 2025 को वे औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुईं।
मैथिली को मिले बंपर वोट
MLA Maithili Thakur: 2025 चुनाव में अलीनगर में 60.18% मतदान हुआ। 14 नवंबर 2025 को वोट गिनती के दौरान मैथिली ने शुरू से ही बढ़त बनाई रखी। 25 राउंड की गिनती के बाद उन्होंने राजद के विनोद मिश्रा को 11,730 वोटों से हरा दिया। मैथिली को कुल लगभग 41,000+ वोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विनोद मिश्रा को 30,000 के आसपास वोट मिले।
MLA Maithili Thakur का अलीनगर की जनता से वादा
प्रचार के दौरान मैथिली ठाकुर की गायकी ने लोगों को आकर्षित किया। चाहे नामांकन हो या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सभा, लोग उनके भाषणों से ज्यादा उनकी गीतों पर तालियां बजा रहे थे। अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जैसे दिग्गजों ने उनकी रैलियों में पूरा जोर लगाया। मैथिली ने वादा किया था कि वे अलीनगर का नाम बदलकर ‘सीतानगर’ करवाएंगी। जो विवादास्पद रहा लेकिन वोटर्स को प्रभावित कर गया।
MLA Maithili Thakur की जीत के बाद प्रतिक्रिया
जीत के ठीक बाद मैथिली ठाकुर ने भावुक होकर कहा, “मैं जीत या हार के बारे में नहीं सोचती। मुझे अपने काम और लोगों के समर्थन पर भरोसा था। अब मैं अलीनगर में रहकर लोगों की सेवा करूंगी। राजनीति में कदम रखना मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था। जीत-हार से ऊपर, बिहार की सेवा करना मेरा मकसद है। ”
MLA Maithili Thakur ने गाया बधाई गीत
उन्होंने जीत का धन्यवाद देते हुए एक ‘बधाई गीत’ भी गाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनकी जीत पर अन्य गायिकाओं जैसे स्वाति मिश्रा ने भी खुशी जताई। स्वाति ने कहा, “मैथिली की जीत से साबित होता है कि बिहार की जनता में सकारात्मक बदलाव की भावना है। वे नई पीढ़ी का प्रतीक हैं। ”
MLA Maithili Thakur की पृष्ठभूमि
मैथिली ठाकुर मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले से ताल्लुक रखती हैं। बचपन से ही संगीत के प्रति उनकी दीवानगी ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। वे मिथिला क्षेत्र की लोकप्रिय लोक गायिका हैं, जिनकी मधुर आवाज में सीता-राम भजन, मिथिली गीत और भोजपुरी भजन गूंजते हैं।
लगभग एक दशक पहले, किशोरावस्था में ही मैथिली ने टीवी रियलिटी शो ‘सारेगामा पा लिटिल चैंप्स’ और ‘इंडियन आइडल जूनियर’ जैसे प्लेटफॉर्म्स से अपनी पहचान बनाई। इन शो में उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
MLA Maithili Thakur के वीडियो
मैथिली ठाकुर के गीतों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे। वे अक्सर पारंपरिक मिथिला संगीत को आधुनिक टच देकर प्रस्तुत करती हैं, जिससे युवाओं में लोक संगीत की लोकप्रियता बढ़ी। 021 में उन्हें ‘लोकमत सुर ज्योत्सना नेशनल म्यूजिक अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। बिहार में लोक गायन के क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय रहा है।
ये भी पढ़ें : अमित शाह के जूते पॉलिश करते हुए पत्रकार नविका कुमार का डीपफेक वीडियो वायरल, जानें सच्चाई

