Mock Drill: 29 मई को इन राज्यों में होगी मॉक ड्रिल

Mock Drill: पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में कल यानि गुरूवार को फिर से मॉक ड्रिल होगी। दरअसल केंद्र सरकार…

इन राज्यों में होगी मॉक ड्रिल

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद कल यानि 29 मई को एक बार फिर देश के कंई हिस्सों में मॉक ड्रिल (Mock Drill) कराई जाएगी। बता दे कि कल जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में मॉक ड्रिल कराने के आदेश दिए गए है। इस दौरान लोगों को सुरक्षित रहने की हिदायत दी जाएगी और युद्ध जैसी परिस्थितयों से निपटने के लिए अवगत कराया जाएगा।

क्या है Mock Drill ?

बता दे कि मॉक ड्रिल एक ऐसा अभ्यास है, जिसमें लोगों को युद्ध जैसी विपरीत परिस्थिति में खुद को कैसे सुरक्षित रखना है, ये सिखाया जाता है। यह अभ्यास इसलिए कराया जाता है ताकि हर कोई जानता हो कि युद्द जैसी विपरीत परिस्थिति में कैसे जल्दी, सुरक्षित और कुशलता से कार्य करना है।

यह भी जरूर देखें: Operation Sindoor: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ, अक्षय कुमार से लेकर कंगना रनौत तक ने कही ये बात 

क्या फिर से कुछ बड़ा होने वाला है ?

बता दे कि इससे पहले भी पाक से चलते तनाव के बीच देश के कंई जिलों में मॉक ड्रिल कराई गई थी। सरकार ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था।

ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था

इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में बने 9 आतंकी ठिकानों को बिल्कुल तबाह कर दिया था, जिसमें कंई आतंकवादी मारे गए थे।  अब मॉक ड्रिल के ऐलान के बाद फिर से कयास लगाए जा रहे है कि देश में फिर से कुछ बड़ा होने वाला है।

यह भी जरूर देखें: जिस दिन भारत न्यूजीलैंड खेल रहे थे सेमीफाइनल मैच, उस दिन एमएस धोनी पत्नी साक्षी संग पहुंच गए अपने पैतृक गांव, लोग स्टेडियम में ढूंढते रहे

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top