4pillar.news

‘ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है, वैक्सीन चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो’ राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज 

जून 7, 2021 | by

‘Modi government is fighting for blue tick, if you want vaccine, be self-reliant’ Rahul Gandhi’s taunt on Modi government

ट्विटर ने तीन दिन पहले देश के उपराष्ट्रपति वेंकेया नायडू के पर्सनल ट्विटर अकॉउंट, RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत कंई नेताओ के ट्विटर अकॉउंट से ब्लू टिक हटा दिया था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।  दरअसल बीते दिन ट्विटर ने देश के उपराष्ट्रपति वेंकेया नायडू के पर्सनल ट्विटर अकॉउंट, आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख मोहन भागवत समेत कंई नेताओ के ट्विटर अकॉउंट से ब्लू टिक हटा दिया था।

जिसके कारण सरकार ने नारजगी व्यक्त की थी। हालाँकि कुछ समय पश्चात उपराष्ट्रपति के पर्सनल ट्विटर अकॉउंट पर फिर से ब्लू टिक दिखने लगा था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह कहते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा है कि सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ाई लड़ रही है।

राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए कहा  “ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है-कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!”

किन परमिशन के हटाया जाता है ब्लू टिक

ट्विटर के नियमो के अनुसार अगर कोई अकाउंट अपना यूजरनेम बदलकर @handle कर लेता है और या कोई अकॉउंट काफी लंबे समय से इनैक्टिवट हो तो ट्विटर बिना कोई कारण बताये ब्लू टिक हटा सकता है।

बता दे कि किसी भी ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक वेरिफ़िएड अकॉउंट की पुष्टि करता है। ट्विटर द्वारा ब्लू टिक हटा देने से अकॉउंट अनवेरिफ़िएड अकॉउंट के श्रेणी में आ जाता है।

RELATED POSTS

View all

view all