Devoleena Bhattacharjee : मॉम-टू-बी देवोलीना भट्टाचार्जी ने गणेश विसर्जन में किया जमकर डांस, पति शाहनवाज शेख भी साथ आए नजर 

Devoleena Bhattacharjee : टीवी की गोपी बाहु उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी के गणपति उत्सव का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस गणेश विसर्जन के दौरान खूब डांस करते नजर आ रही है।

टीवी की ‘गोपी बहू’ उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को एकर सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल देवोलीना प्रेग्नेंट है और वे जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस  वीडियो में उन्हें गणेश विसर्जन के दौरान खूब डांस करते देखा जा सकता है।

बता दे कि Devoleena Bhattacharjee हर साल गणपति उत्सव धूमधाम से मनाती है। वे हर साल बप्पा को अपने घर लाती है और फिर धूमधाम से उन्हें विदा करती है। वहीं हाल ही में देवोलीना के गणपति उत्सव का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस गणपति विसर्जन के दौरान खूब डांस करते नजर आ रही है। वहीं इस दौरान उनके माँ और पति शाहनवाज शेख भी उनके साथ नजर आए।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

pillar has 1717 posts and counting. See all posts by pillar

One thought on “Devoleena Bhattacharjee : मॉम-टू-बी देवोलीना भट्टाचार्जी ने गणेश विसर्जन में किया जमकर डांस, पति शाहनवाज शेख भी साथ आए नजर 

  • For en flott historie! Jeg er så glad for at du delte den. Dataene du ga var både praktiske og enkle å forstå. Din evne til å forenkle ellers vanskelige ideer er sterkt verdsatt. Enhver som er interessert i å lære mer om dette emnet vil dra stor nytte av å lese dette.

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *