
मौनी रॉय ने वरुण धवन के साथ फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना ही है’ में नजर आने वाली है। वहीं अब एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपने पिता और निर्देशक डेविड धवन एक साथ एक फिल्म बना रहे है, जिसका नाम है जवानी तो इश्क होना ही है (Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai)। इस फिल्म में वरुण के साथ मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े अहम रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा मौनी रॉय को भी के खास भूमिका में देखा जाएगा। वहीं अब मौनी ने इस फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने सह कलाकारों की खूब तारीफ की है।
मौनी रॉय ने पूरी की HJTIHH की शूटिंग
दरअसल कुछ समय पहले ही मौनी ने HJTIHH के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में उन्हें डेविड धवन और वरुण धवन के साथ देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में वे मृणाल ठाकुर के साथ पोज देते नजर आ रही है। तीसरी तस्वीर में वरुण धवन को अकेले पोज देते देखा जा सकता है। वहीं अन्य तस्वीरों में भी उन्हें सेट पर अपने को-स्टार्स के साथ पोज देते देखा जा सकता है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “यदि आप में से कोई मैजिक और सपनों के सच होने की थ्योरी को समझता है तो ये वही है। डेविड सर के साथ काम करना जीवन भर का सपना था। उनकी फिल्में मेरे लिए ‘दोस्त’ है। अब तक का सबसे अच्छा अनुभव वरुण आप सबसे ज्यादा मेहनती, प्यारे सुपरस्टार है जिनके साथ मैंने काम किया है। आपके लिए अनलकी है कि आपकी एक्टिंग और डांस आपके अद्भुत इंसान होने से पहले है।”
पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर की तारीफ में कही ये बात
मौनी ने आगे लिखा, “पूजा हेगड़े आप बेहद खूबसूरत है। कल आपने मुझे जो सपोर्ट दिया, उसे मैं जिंदगी भर नहीं भूलूंगी। हम आपको चमत्कार करते देखना चाहते है- आप इसके लायक है। फरहाद सर इस फिल्म में सबसे दयालु होने और मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद आप सबसे अच्छे है।”
“और मेरी प्यारी मृणाल… आप इतनी शानदार है कि मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं है। जब मैं आपसे पहली बार मिली थी तो मुझे तभी पता चल गया था कि आप सबसे बड़ी और बेहतरीन फिल्मों के लिए बनी है। मेरी स्टनिंग ब्यूटीफुल बेबी, लगे रहो कड़ी मेहनत करते रहो। जिम्मी शेरगिल सर से हमने हमेशा प्यार किया है और हम हमेशा करते रहेंगे।”
कब रिलीज होगी ये फिल्म
मौनी के इस पोस्ट पर वरुण धवन ने कमेंट करते हुए लिखा, “मौनी आपके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करके बेहद खुश हूँ, आगे भी बहुत कुछ…’ वहीं मृणाल ठाकुर ने लिखा, “ये मेनिफेस्ट किया था, और भी बहुत कुछ। दुनिया को ये दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि शम्मो के रूप में आप कितने अद्भुत है। मिस यू।” बता दे कि यह फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज हो सकती है।