4pillar.news

मुक्ति मोहन ने एक्टर कुणाल ठाकुर संग रचाई शादी, वायरल हुई कपल की शादी की खूबसूरत तस्वीरें 

दिसम्बर 10, 2023 | by

Mukti Mohan got married to actor Kunal Thakur, beautiful pictures of the couple’s wedding went viral

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर मुक्ति मोहन ने अपने लॉन्ग टाई बॉयफ्रेंड और एक्टर कुणाल ठाकुर संग शादी कर ली है। हाल ही में दोनों की शादी की कुछ खूबसूरत सी तस्वीरें सामने आई है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल मशहूर डांसर और एक्ट्रेस मुक्ति मोहन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर कुणाल ठाकुर संग शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने एकदम से अपनी शादी की तस्वीरें साझा कर फैंस को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल इससे पहले उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में किसी को कानोंकान खबर तक नहीं लगने दी। वहीं अब उनकी शादी फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है।

मुक्ति मोहन ने कुणाल ठाकुर संग रचाई शादी

दरअसल हाल ही में मुक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना काफी खूबसरत लग रही है। अपने इस लुक को उन्होंने माथापट्टी, मैचिंग इयरिंग्स, डायमंड और एमरॉल्ड चोकर और एक लॉन्ग नेकलेस के साथ कंप्लीट किया था। वहीं उनके दूल्हे राजा कुणाल भी इस दौरान ऑफ वाइट कलर की शेरवानी पहने काफी हैंडसम लग रहे थे, जिसके साथ उन्होंने वाइट कलर की पगड़ी बांधी हुई थी।

मुक्ति ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें उनके साथ उनकी बहने शक्ति और नीति मोहन भी नजर आ रही है। इसके अलावा एक तस्वीर में उन्हें अपने पापा के साथ पोज देते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आप में, मुझे अपना डिवाइन कनेक्शन मिलता है। आपके साथ, मेरा मिलन नियति में है। भगवान, परिवार और दोस्तों द्वारा दिए गए आशीर्वाद के लिए आभारी हूँ। हमारे परिवार खुश है और पति-पत्नी के रूप में हमारी आगे की यात्रा के लिए हम आपका आशीर्वाद चाहते है।’

सेलेब्स दे रहे बधाईयां

मुक्ति और कुणाल के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ ढेरों सेलेब्स ने कमेटं आकर दोनों  को बधाई दी है। मौनी रॉय ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हार्दिक बधाई। आप दोनों को जीवन भर के साथ और खुशियों की शुभकामनाएँ।’ विजय वर्मा ने लिखा, बधाई हो दोस्तों। बहुत सुंदर।’ विशाल ददलानी ने लिखा, ‘आप दोनों साथ में खूबसूरत लग रहे है। माफ़ करना मैं वहाँ नहीं पहुंच सका। आप दोनों को दुनिया का सारा प्यार।’ इसके अलावा भी रश्मि देसाई, सुनील ग्रोवर और आयुष्मान खुराना सहित ढेरों सेलेब्स ने कमेंट कर नवविवाहित जोड़े को बधाई दी है।

RELATED POSTS

View all

view all