Eid-ul-Adha 2025: मुनव्वर फारुकी ने वाइफ महजबीन संग शेयर की अनदेखी तस्वीरें, कहा- ‘मैं शुक्रगुजार हूँ…’

Eid-ul-Adha 2025: आज ईद के मौके पर मुनव्वर फारुकी ने अपनी वाइफ महजबीन संग कंई अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने…
आज 7 जून को देशभर में ईद-अल-अजहा (Eid-ul-Adha 2025) अर्थात बकरीद का त्योहर मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कंई सितारों ने अपने फैंस मुबारकबाद दी है। वहीं अब मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बोस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने भी एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को शुभकामनाएँ दी है।
मुनव्वर फारुकी ने दी Eid-ul-Adha की मुबारकबाद
पहली तस्वीर में मुनव्वर को वाइट ऑउटफिट में देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में वे अपनी वाइफ का हाथ थामे नजर आ रहे है। इस पोस्ट में एक फोटो उनके बचपन के दौरान की भी है। इस फोटो में छोटे से मुनव्वर को अपने दोस्तों के साथ पोज देते देखा जा सकता है। इससे अगली तस्वीर में उन्हें अपनी वाइफ संग नाश्ता करते देखा जा सकता है।
एक फोटो में मुनव्वर के दोनों बच्चे नजर आ रहे है। वहीं अंतिम फोटो में कॉमेडियन को अपनी गाड़ी में बैठे देखे जा सकता है। इस दौरान वे कुछ सोचकर मुस्कुराते नजर आ रहे है।
कभी हार नहीं मानुँगा- मुनव्वर
वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फारुकी ने एक खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “हर एक तस्वीर एक कहानी है, एक एहसास है और जिंदगी है। आखिरी फोटो को सुनने की कोशिश करना, वो कह रही है, मैं शुक्रगुजार हूँ आप सबके प्यार का। और ये चेहरा कभी हार नहीं मानेगा क्योंकि दुआ साथ है। ईद मुबारक आप सबको।”
2024 में रचाई थी महजबीन संग शादी
बता दे की मुन्नवर फारुकी ने पिछले साल मेकअप आर्टिस्ट महजबीन संग दूसरी शादी रचाई थी। 26 मई 2025 को इस कपल ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। बता दे कि दोनों की ये दूसरी शादी थी। मुनव्वर का पहली शादी से एक बेटा है, वहीं महजबीन भी पहली शादी से एक बेटी की माँ है।