Nadaaniyan Trailer: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘नादानियाँ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के लाड़ले इब्राहिम अली खान जल्द ही अपने एक्टिंग करियर की शुरूवात करने वाले है। इब्राहिम धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म नादानियाँ से डेब्यू करेंगे। बता दे कि इस फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया था। वहीं अब इस फिल्म का ट्रेलर (Nadaaniyan Trailer) भी जारी कर दिया गया है।
इब्राहिम-खुशी की फिल्म, Nadaaniyan Trailer
नादानियाँ फिल्म दो कॉलेज स्टूडेंट्स अर्जुन मेहता (इब्राहिम) और पिया जय सिंह (खुशी कपूर) के बारे में है। अर्जुन एक लॉ कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है, उसे पूरा यकीन है कि स्वीमिंग के जरिए उसे उस कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा। वहीं दूसरी तरह पिया अर्जुन के साथ प्यार में पड़ जाती है लेकिन अर्जुन किसी वजह से पुरे कॉलेज के सामने उसका दिल तोड़ देता है। ट्रेलर में इन दोनों के प्यार और तकरार की झलक देखी जा सकती है।
वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म में इब्राहिम और खुशी के अलावा बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार भी नजर आ रहे है। इस मूवी में सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा, जुगल हंसराज और महिमा चौधरी भी अहम भूमिका में नजर आएँगे।
कब और कहाँ देख सकते नादानियाँ मूवी ?
बता दे कि नादानियाँ फिल्म का निर्देशन Shauna Gautam ने किया है। वहीं करण जौहर, अपूर्वा मेहता और सोमेन मिश्रा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। आप ये फिल्म 7 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
यह भी देखें : सारा अली खान ने Bhai Dooj पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, भाई इब्राहिम अली खान संग मस्ती करती दिखी एक्ट्रेस