बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को पिछले दिनों NCB ने ड्रग केस में अरेस्ट किया था। अब एनसीबी को आर्यन खान के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम को आर्यन ड्रग मामले में कोई सबूत नहीं मिले। बता दें, पिछले दिनों मुंबई क्रूज ड्रग मामला काफी चर्चा में रहा था।
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान पर इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग सिंडिकेट से जुड़े होने के आरोप लगे थे। अब ताजा रिपोर्ट के अनुसार, क्रूज पर एनसीबी द्वारा की गई छापेमारी में कई अनियमितताएं पाई गई हैं। एनसीबी की मुंबई यूनिट द्वारा लगाए गए आरोपों के विपरीत हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि कुछ मुख्य जांचें बताती हैं कि आर्यन खान का मोबाइल फोन लेने और उसकी चैट को खंगालने की कोई जरूरत नहीं थी। क्योंकि उसने कभी भी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया है। दूसरी तरफ रिपोर्ट में बताया गया कि क्रूज पर एनसीबी द्वारा की गई छापेमारी की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की गई थी जोकि NCB के मैन्युल के लिए बहुत जरूरी है।
आर्यन के खिलाफ नहीं है कोई सबूत
जिन आरोपियों से एनसीबी ने ड्रग बरामद किया था उन्हें सिंगल रिकवरी के तौर पर दिखाया गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एसआईटी की जांच अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। SIT को जांच की रिपोर्ट फाइल करने के लिए अभी कुछ महीनों तक का समय लग सकता है। अभी एक वैधानिक सलाह लिया जाना बाकि है। जिसमें देखा जाएगा कि क्या आर्यन खान पर ड्रग के आरोप लगाए जा सकते हैं। जबकि उसके पास कोई ड्रग बरामद नहीं हुई थी।
वर्क फ्रंट
वहीँ शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के बॉलीवुड में डेब्यू की बात करें तो फैंस इस खुशखबरी का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख़ खान और आर्यन खान की आवाज को फिल्म ‘ द लायन किंग’ में डबिंग के लिए इस्तेमाल किया जा चूका है।
RELATED POSTS
View all