Tokyo 2020: टोक्यो ओलंपिक्स में नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई
अगस्त 4, 2021 | by
जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। टोक्यो ओलंपिक में वह देश के लिए मेडल जीतने वाले प्रबल दावेदारों में शामिल हैं।
भारतीय खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए बुधवार के दिन की शुरुआत काफी शानदार रही है। ओलंपिक मेडल में बड़ी उम्मीद माने जा रहे नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो इवेंट में बड़ी आसानी से जगह बना ली है। नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में फाइनल में जगह बना ली है। उनके प्रशंसक अपने स्टार खिलाड़ी से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे। जिसको चोपड़ा ने उम्मीदों पर खरा उतर कर दिखाया।
एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का फाइनल में खेलना तय माना जा रहा है। बुधवार को क्वालीफाइंग राउंड में नीरज उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। वह देश के पहले ऐसे ऐसे एथलीट बने हैं जिन्होंने जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनाई है। वही ओलंपिक एथलेटिक्स इवेंट में के फाइनल में जगह बनाने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
#NeerajChopra secured an automatic qualification for the final with 86.65m throw in his first attempt.
2016- Sets U20 World Record🔥
2018- First Indian to win gold at the Asian Games & Commonwealth games
2021- First Indian to qualify for #JavelinThrow Finals at the Olympics pic.twitter.com/aNQk7TKIi1
— Jaya Singh (@_jayasingh_) August 4, 2021
नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले प्रयास में 86.65 मीटर की दूरी पर भाला फेंका । जिसके साथ बाद वह चार्ट्स में सीधे नंबर वन पर पहुंच गए हैं। चोपड़ा ने पहले प्रयास में से फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। जैसे ही उन्होंने 86.65 मीटर दूर तक भाला फेंका भारतीय प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ने लगी। सोशल मीडिया पर लोग नीरज चोपड़ा के इस शानदार प्रदर्शन की खूब तारीफ कर रहे हैं। नीरज चोपड़ा के अलावा पहले अटेम्प्ट में फिनलैंड के लासी एतेलाटोलो ने क्वालीफाई किया है. उनका स्कोर 83.50 मीटर रहा है। इवेंट का फाइनल 7 अगस्त को खेला जाएगा।
RELATED POSTS
View all