हिमानी मोर ने पति नीरज चोपड़ा के लिए ठुकराई 1.5 करोड़ की नौकरी, टेनिस को कहा अलविदा

Himani Mor Chopra: नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर ने हाल ही में टेनिस से सन्यांस ले लिया है। हिमानी ने 1.5 करोड़ की नौकरी के ऑफर को ठुकरा दिया है।

Himani Mor Chopra का टेनिस करियर

हरियाणा के सोनीपत की हिमानी मोर एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी रहीं हैं। उन्होंने अपने टेनिस करियर की शुरुआत चौथी क्लास से शुरू कर दी थी। उनकी माँ मीना मोर स्कूल में PTI थीं, यही वजह थी की हिमानी की बचपन से खेलों में रूचि रही। मां ने हिमानी को टेनिस की बारीकियां सिखाई। हिमानी मोर ने 2018 में प्रोफेशनल टेनिस में डेब्यू किया और उसी वर्ष राष्ट्रीय रैंकिंग हासिल की। उन्होंने सिंगल में 42वीं और डबल्स में 27वीं रैंकिंग हासिल की।

Himani Mor Chopra ने 2017 में दिल्ली यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया और इसी वर्ष उन्होंने “वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स” में हिस्सा लिया। इससे पहले मोर ने 2016 में मलेशिया में आयोजति विश्व जूनियर टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

हिमानी मोर की शिक्षा

हिमानी मोर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से राजनीती विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की साउथ ईस्टर्न लुसियाना यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने डबल एमबीए किया।

अमेरिका में पढ़ाई के दौरान हिमानी मोर ने पार्ट टाइम सहायक कोच और महिला टेनिस टीम की मैनेजर के रूप में नौकरी की।

हिमानी मोर ने पति नीरज चोपड़ा की वजह से लिया टेनिस छोड़ने का फैसला

Neeraj Chopra और हिमानी मोर ने इसी साल की शुरुआत में शादी रचाई थी। शादी के बाद हिमानी ने टेनिस को अलविदा कहने का फैसला लिया। हिमानी के पिता चांद मोर ने दैनिक भास्कर को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि हिमानी ने डिग्री पूरी होने के बाद अपनी इच्छा से टेनिस को अलविदा कहने का फैसला लिया है क्योंकि उसने नीरज चोपड़ा के खेल से जुड़े बिजनेस को संभालने का निर्णय लिया है।

शादी के बाद हिमानी अब पति नीरज चोपड़ा के ट्रेनिंग शेड्यूल, डाइट और ब्रांड मैनेजमेंट को संभालती हैं। इन दिनों वह नीरज के साथ यूरोप में हैं, जहां चोपड़ा सितंबर 2025 में  स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होने वाली डायमंड लीग और विश्व एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रहे हैं।

हिमानी ने 1.5 करोड़ की नौकरी के ऑफर को ठुकराया

Himani Mor Chopra को अमेरिका से जुडी एक खेल कंपनी का डेढ़ करोड़ सालाना पैकेज की नौकरी का ऑफर आया था। जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है। यह फैसला उन्होंने नीरज चोपड़ा के खेल से संबंधित बिजनेस को संभालने के लिए लिया।

बता दें, नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू 335 करोड़ रुपए की है। वह विज्ञापन से सालाना 4 करोड़ से अधिक की कमाई करते हैं। हाल ही में उन्हें ऑडी इंडिया का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है। हिमानी इस ब्रांड वैल्यू को और बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी

हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा की शादी हिमाचल प्रदेश सोलन जिले के निजी रिसोर्ट में हुई थी। शादी समारोह 14 से 16 जनवरी तक चला। जिसमें दोनों के परिवार वालों और करीबी रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया था।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top