Neeru Bajwa Kali:पंजाबी अभिनेत्री नीरू बाजवा की Kali Jotta फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। नीरू बाजवा अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंची। जहां कपिल ने अभिनेत्री और काली जोट्टा फिल्म की पूरी टीम के साथ मस्ती की।
कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ में फिल्म के प्रमोशन के लिए बड़े बड़े स्टार आते रहते हैं। इस बार कपिल शर्मा के शो में पंजाबी अभिनेत्री नीरू बाजवा नजर आने वाली है। नीरू बाजवा अपनी फिल्म काली जोट्टा के प्रमोशन के लिए शो में नजर आने वाली है। शो का प्रोमो सामने आ चूका है।
शो के प्रोमो में कपिल शर्मा पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं। नीरू बाजवा पहली बार कपिल शर्मा के शो में आई है। इस पर कपिल शर्मा भी नीरू बाजवा को इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं।
कपिल शर्मा नीरू बाजवा के साथ मस्ती करते हुए कहते है-आप यहां पहली बार आई हैं। इस पर नीरू बाजवा कहती है कि अपने इससे पहले कभी बुलाया ही नहीं। इस पर कपिल शर्मा कहते हैं- हमें पता ही नहीं था कि आप बुलाने पर आ जाती हैं। जिसके बाद मंच पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
इसके बाद कपिल शर्मा काली जोट्टा फिल्म के बारे में बात करते हैं। फिल्म की बात करते हुए कपिल शर्मा नीरू बाजवा से कहते हैं- शादी के बाद वाले प्यार आप यकीन करती हैं? कपिल की यह बात सुनकर नीरू बाजवा हसने लगती है।
नीरू बाजवा ने अपने अभिनय की शुरुआत देवानंद के साथ ‘मैं सोलह बरस की’ हिंदी फिल्म से किया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। नीरू बाजवा पंजाबी फिल्मों की मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेस है। बॉलीवुड छोड़ने के बाद वह पंजाबी फिल्मों काम कर रही है।
Kanjhawala: दिल्ली के कंझावला एक्सीडेंट मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे… Read More
Big B अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने घर के बाहर आकर फैंस से मुलाकात… Read More
Urfi Javed Fun:बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत… Read More
Sidhu Moose Wala Brother: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप सिंह सिद्धू… Read More
Agniveer ITI in Indian Army: भारतीय सेना में ITI पास युवाओं को अग्निवीर बनाने के… Read More
Mazeen Abdul:कर्नाटक के शिवमोग्गा में NIA के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी… Read More