4pillar.news

खराब अनुभव के चलते नीरू बाजवा ने बॉलीवुड को कहा था अलविदा

दिसम्बर 26, 2024 | by pillar

Neeru Bajwa said goodbye to Bollywood due to bad experience

Neeru Bajwa ने बॉलीवुड को खराब अनुभव के चलते छोड़ दिया था। नीरू ने सिर्फ पंजाबी फिल्मों में काम किया।

Neeru Bajwa ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बॉलीवुड को खराब अनुभव से गुजरने के बाद वहां काम करना बंद कर दिया था। अभिनेत्री ‘Neeru Bajwa ने 1998 ‘देवानंद’ की फिल्म ‘मैं सोलह बरस की ‘ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि इस फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। नीरू बाजवा ने पंजाबी फिल्मों के जरिए अपनी ज़बरदस्त पहचान बनाई।

ये भी पढ़ें,एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने पंजाबी सॉन्ग पर किया जबरदस्त भांगड़ा,बार-बार देखा जा रहा है वीडियो

मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में नीरू ने खुलासा किया कि गंदे अनुभव के चलते उन्होंने बॉलीवूड को छोड़ दिया था। नीरू बाजवा ने इंटरव्यू में खुलकर कहा ,” मैं किसी का नाम लिए बगैर बताना चाहूंगी कि मैं हिंदी फिल्मों के लिए होने वाली मीटिंग में बहुत गंदे अनुभव से गुजरी हूं। मुझसे कहा गया कि आपको यहां बने रहने के लिए यह सब करना ही होगा। इससे मैं काफी हिल गई थी और बहुत असहज हो गई थी। मैं यह नहीं कह रही हूं की इंडस्ट्री ऐसे ही काम करती है ,लेकिन मैं उन अभागी अभिनेत्रियों में से हूं जिन्हे ऐसे अनुभव से गुज़रना पड़ा। इस घटना के बाद से मैंने ‘बॉलीवुड’ में अपनी किस्मत नहीं आजमाई और न ही कभी आजमाऊंगी। मैं अपने पंजाबी सिनेमा में खुश हूं।”

बता दें, नीरू बाजवा पंजाबी फिल्मों की सुपर हिट एक्ट्रेस हैं। उनकी फ़िल्में और वीडियो गाने बहुत पसंद किए जाते हैं। नीरू अब तक 50 से भी अधिक पंजाबी फिल्मों काम कर चुकी हैं। उनके  वीडियो एल्बम पंजाब में ही नहीं बल्कि पुरे देश में देखे जाते हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं। उनकी पंजाबी फिल्म जट्ट जूलियट ने सबसे ज्यादा कमाई की है।

RELATED POSTS

View all

view all