अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने किया ट्वीट

President Day: आज 21 जून को पुरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है.इसकी शुरूआत आज से पांच साल पहले हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बनाए रखने के लिए आज से पांच साल पहले साल 2015 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मनाया जाना शुरू हुआ था।

President Day: योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने किया ट्वीट

आज योग दिवस के अवसर पर नेता ,अभिनेता ,उद्योगपति और भारतीय सेना सहित आम लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। योग गुरु बाबा रामदेव ,अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ President Ramnath Kovind भी योग करते हुए नजर आ रहे है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने इस अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा ,” अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व भर में योगाभ्यास करने वाले सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं। योग सम्पूर्ण मानवता को भारत की ओर से उपहार है; यह स्वस्थ जीवन तथा मन और शरीर के बीच के सही संतुलन की कुंजी है। आइए योग के उत्सव का हिस्सा बनें , राष्ट्रपति कोविन्द। ”

सभी लोगों को शुभकामनाएं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व भर में योगाभ्यास करने वाले सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं। योग सम्पूर्ण मानवता को भारत की ओर से उपहार है; यह स्वस्थ जीवन तथा मन और शरीर के बीच के सही संतुलन की कुंजी है। आइए योग के उत्सव का हिस्सा बनें – राष्ट्रपति कोविन्द

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top