Shilpa Yoga: बॉलीवुड एक्टर्स शिल्पा शेट्टी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पति राज कुंद्रा और बेटे के साथ योग करते हुए वीडियो शेयर किया है। शिल्पा शेट्टी ने फादर्स डे की भी बधाई दी।
Shilpa Yoga: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया योगा वीडियो
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा ,” आज विशेष दिन है। यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और फादर्स डे भी है। मैं वास्तव में विश्वास करती हूं, जो परिवार साथ में खाता है, प्रार्थना करता है, और एक साथ योग करता है , वह परिवार हमेशा एक साथ रहता है। इसलिए, हमारे पास डैडी और बेटा वाया-राज एक साथ थोड़ा अतिरिक्त समय बिता रहे थे। ”
योग विद फैमिली सत्र
योगा गर्ल ने आगे लिखा ,” हमारे ‘योग विद फैमिली’ सत्र से थोड़ा स्निपेट साझा कर रहे थे। यहां घर के अनसुने नायक, जो अक्सर घर-मालिक और हम सभी के लिए जिब्राल्टर की चट्टान है। जो चुपचाप सब कुछ ठीक कर देता है, हमें खुश करता है, और हमारे पंखों के नीचे हवा है। ”
पिता वास्तव में हमारे पहले नायक हैं, जैसे आप @ rajkundra9 हैं। हमेशा इस तरह के हाथों के लिए पिता वयान और अब समीशा के लिए धन्यवाद। मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि उनके पास देखने के लिए आदर्श रोल मॉडल है। हैप्पी फादर्स डे, मेरा प्यार। ”
- Priyanka Chopra ने Citadel S2 की टीम का किया धन्यवाद, सेट से शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
- माधुरी दीक्षित ने COVID-19 की जंग में सपोर्ट करने वालों का किया धन्यवाद
- ‘छिछोरे’ के निर्माताओं ने सुशांत सिंह राजपूत को डेडिकेट किया नेशनल अवार्ड तो भावुक हुई बहन श्वेता सिंह कीर्ति, इस तरह किया पूरी टीम का धन्यवाद
- Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर भावुक हुई पत्नी अनुष्का शर्मा, कहा- ‘मुझे वो आंसू हमेशा याद रहेंगे जो आपने…’