नीतू कपूर ने एनिवर्सरी पर किया Rishi Kapoor को याद

नीतू कपूर को एनिवर्सरी पर आई पति ऋषि कपूर की याद, थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर कहा- ‘समय बीत गया’

एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपनी सगाई के दिन की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने अपने दिवंगत पति और अभिनेता Rishi Kapoor को याद किया है।

हिंदी सिनेमा दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भले ही आज हमारे बीच नहीं रहे हो, लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें आज भी बहुत याद करते है। ऋषि की पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर अक्सर उनकी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। इसी बीच आज उन्होंने अपनी इंगेजमेंट एनिवर्सरी पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की है।

नीतू ने Rishi Kapoor संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

दरअसल कुछ समय पहले नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है। इस फोटो में ऋषि और नीतू दोनों काफी यंग नजर आ है। ये फोटो उनकी सगाई के दौरान की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने पुराने दिनों को याद किया है।

नीतू कपूर ने एनिवर्सरी पर किया Rishi Kapoor को याद

नीतू कपूर ने लिखा, “इस दिन 1979 में हमारी सगाई हुई थी। समय बीत गया।”

प्रोफेशनल लाइफ

गौरतलब है कि ऋषि कपूर अपने जमाने के प्रसिद्ध अभिनेता रह चुके है। अपने 50 साल के करियर के दौरान उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों काम किया, जिनमें से कंई सुपरहिट भी रही।

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लव स्टोरी

वहीं ऋषि और नीतू की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात फिल्मों के सेट पर हुआ करती थी। इसके बाद धीरे-धीरे दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। बता दे कि इस कपल ने साल 1979 में सगाई की थी और इसके अगले ही साल दोनों शादी के बंधन में बंध गए। वहीं शादी के बाद ये कपल दो बच्चों रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर के पेरेंट्स बने।

यह भी देखें: ऋषि कपूर की जयंती पर बेटी रिद्धिमा कपूर ने किया उन्हें याद, थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘आज आपकी बहुत याद आ रही है’


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *