Neha Kakkar और परमिश वर्मा के पंजाबी सॉन्ग ‘डायमंड दा छल्ला’ ने यूट्यूब पर मचाया तहलका Video

Neha Kakkar और परमिश वर्मा के पंजाबी सॉन्ग ‘डायमंड दा छल्ला’ ने यूट्यूब पर मचाया तहलका Video

Neha Kakkar और पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा का लेटेस्ट पंजाबी गाना डायमंड दा छल्ला यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। पंजाबी गाना यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है।

Neha Kakkar का Diamond Da Challa गाना

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा का लेटेस्ट पंजाबी गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस गाने में नेहा कक्कड़ और परमिश वर्मा के पंजाबी लुक को खूब पसंद किया जा रहा है।

Neha Kakkar और परमिश वर्मा का पंजाबी गाना

डायमंड दा छल्ला गाने को खुद नेहा कक्कड़ और परमिश वर्मा ने गाया है। गाने के वीडियो में अभिनय भी नेहा कक्कड़ और परमिश वर्मा ने किया है। गाने का संगीत रजत नागपाल ने दिया है। गाने के निर्माता अंशुल गर्ग हैं।

डायमंड दा छल्ला गाना 26 अगस्त 2020 को रिलीज हुआ हुआ। यूट्यूब पर पब्लिश होने के बाद अब तक इस गाने को 5158392 बार देखा जा चूका है। पिछले एक दिन से यूट्यूब पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है। लोग नेहा कक्कड़ के पंजाबी अंदाज को बहुत पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : नेहा कक्कड़ के डेली डेली सॉन्ग ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाया धमाल,देखें वीडियो

टोनी और नेहा कक्कड़ ने आसिम रियाज हिमांशी खुराना के ख्याल रख्या कर गाने पर मचाया धमाल

नेहा और टोनी कक्कड़ का भीगी भीगी गाना हुआ रिलीज हुआ।  इसके अलावा नेहा कक्कड़ के ‘हाउस पार्टी’ सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया धमाल,1 करोड़ से अधिक बार देखा गया वीडियो

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *