4pillar.news

COVID 19 की दैनिक रफ्तार घटी,महामारी के कारण मरने वालों की बढ़ी

फ़रवरी 8, 2022 | by

The daily rate of COVID 19 decreased, the death toll due to the epidemic increased

भारत में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर थोड़ा कम होती नजर आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67597 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीँ, देश में इस महामारी के कारण एक दिन में मरने वाले लोगों के आंकड़े बढ़ गए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 8 फरवरी मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के मामले घटते नजर आ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 67597 नए केस दर्ज हुए हैं। बीते एक दिन में 180456 लोग कोविड को मात देकर ठीक होने में  सफल रहे हैं। इसी के साथ दैनिक सकारात्मक दर घट गई है।  देश में इस समय कोरोना के दैनिक पॉजिटिविटी दर 5.02 फीसदी चल रही है।

हालांकि, कोरोना के दैनीक मामलों में थोड़ी कमी जरूर हुई है लेकिन इस महामारी के कारण हर रोज मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 1188 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ कोविड के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 502874 हो गई है। देश भर में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 994891 है।

वहीँ देश भर में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1702172615 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें,Omicron और Delta के बाद पाया गया कोरोनावायरस का नया वेरिएंट Deltacron

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कल सोमवार के दिन 1346534 कोरोना के सैंपल टेस्ट लिए गए हैं। जिसके बाद अब तक पुरे देश में 742908121कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं।

RELATED POSTS

View all

view all