Site icon www.4Pillar.news

Whatsapp का नया फीचर, वॉयस कॉल ग्रुप में जुड़ सकेंगे 32 लोग, 2 GB तक की फाइल कर सकेंगे शेयर

अमेरिका की इंस्टैंट मैसेजिंग कंपनी Whatsapp अब अपने प्लेटफार्म पर कई नए फीचर जोड़ने जा रही। जिसमें यूजर्स दो जीबी तक की फाइल्स को ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके अलावा एडमिन 32 लोगों को वॉयस कॉल ग्रुप में जोड़ पाएगा। 

अमेरिका की इंस्टैंट मैसेजिंग कंपनी Whatsapp अब अपने प्लेटफार्म पर कई नए फीचर जोड़ने जा रही। जिसमें यूजर्स दो जीबी तक की फाइल्स को ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके अलावा एडमिन 32 लोगों को वॉयस कॉल ग्रुप में जोड़ पाएगा।

व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने गुरुवार के दिन कहा कि ग्रुप वॉयस कॉल में 32 लोगों के जुड़ने की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा अब उपभोक्ता 2 GB तक की फाइल को ट्रांसफर कर सकेंगे। पहले यह सुविधा 1 GB तक थी। जबकि इस समय मोबाइल कॉल में आठ लोगों को एक साथ जोड़ने की सुविधा है।

इन दोनों सुविधाओं के अलावा व्हाट्सएप, एडमिन को ग्रुप चैट में किसी भी संदेश को किसी भी समय डिलीट करने की अनुमति देगा। व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि डिलीट की गई सामग्री किसी भी मेंबर को दिखाई नहीं देगी।

ये भी पढ़ें , अब बिना इंटरनेट के चलेगा व्हाट्सएप,जानिए नया फीचर

फेसबुक और व्हाट्सएप के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा ,” हम व्हाट्सएप पर ग्रुप में नए फीचर्स जोड़ रहे हैं। जिसमें प्रतिक्रिया , 2 GB तक की फाइल शेयरिंग और 32 लोगों का ग्रुप कालिंग शामिल है। ” इससे पहले ‘WhatsApp के नए फीचर्स के साथ चैटिंग करना होगा पहले से मजेदार और आसान ‘  की जानकारी दी थी।

Exit mobile version