NIA Terror List: लॉरेंस सहित 14 गैंगस्टर्स के नाम आतंकी सूचि में शामिल

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ सहित 14 गैंगस्टर्स के नाम आतंकी सूचि में शामिल,NIA ने कसा शिकंजा

NIA Terror List: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ सहित 14 के नाम आतंकी सूचि में शामिल किए गए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए हैं। जिनमें से एक में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है।

NIA Terror List: 14 गैंगस्टर्स के नाम आतंकी सूचि में शामिल

उत्तर भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ सहित 14 लोगों के नाम आतंकी सूचि में शामिल किए गए हैं। जांच एजेंसी ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज किए हैं। इनमे से एक में चार्जशीट भी दाखिल की गई है। जबकि दूसरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई का संबंध विदेश में बैठे आतंकी संगठनों के साथ जुड़े होने के आरोप में उसकी गिरफ्तारी की गई है।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश शैलेन्द्र मलिक की अदालत में NIA ने चार्जशीट दाखिल करते हुए लॉरेंस बिश्नोई,गोल्डी बराड़ और काला  जठेड़ी सहित 14  कुख्यात अपराधियों को आरोपी बनाया है। एनआईए अब गैंगस्टर के परिवार वालों की भूमिका की भी जांच कर रही है। इन सभी अपराधियों के खिलाफ UAPA की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

NIA की चार्जशीट

NIA की चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई का संबंध पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन बब्बर खालसा के साथ होना बताया गया है। चार्जशीट में यह भी बताया गया कि बिश्नोई के संबंध कई विदेशी आतंकी संगठनों के साथ हैं। अदालत में आरोपपत्र दाखिल करते समय एनआईए ने कहा कि वह इसको लेकर अभी और छानबीन कर रही है। जांच एजेंसी ने आरोपियों के परिवार वालों पर भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 14 में से एक आरोपी काला राणा के पिता को आरोपी बनाया गया है।

नशे का कारोबार

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने कहा कि यह गिरोह अलग-अलग राज्यों में नशे का कारोबार कर रहा है। यह विदेशों से मादक पदार्थ मंगाकर युवाओं में फैला रहा है। ड्रग के धंधे से मोटी कमाई कर रहा है।

14 गैंगस्टर्स की लिस्ट

लॉरेंस बिश्नोई , सतविंदरजीत सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़, काला जठेड़ी, जगदीप सिंह जग्गू,सचिन बिश्नोई,अनमोल बिश्नोई ,विक्रम बराड़,काला राणा, राजेश कुमार, जोगिंदर सिंह ,शाहबाज अंसारी, नरेश यादव , अनिल चिप्पी और राजू बसोड़ी के नाम इस सूचि में शामिल किए गए हैं।


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *