Nikhat Zareen: निखत जरीन ने World Boxing Cup 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। जरीन आज 51 किलोग्राम वजन कैटेगिरी में खेलेंगी। उन्होंने गुलसेवर गानिएवा को 5-0 से यूनैनिमस डिसीजन पर हराया।
निखत जरीन का सेमीफाइनल मैच
निकहत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में शानदार वापसी करते हुए महिलाओं की 51 किग्रा वेट कैटेगरी में फाइनल में जगह बना ली है। यह टूर्नामेंट भारत के ग्रेटर नोएडा में शहीद विजय सिंह पाथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहा है। 19 नवंबर 2025 को खेले गए सेमीफाइनल में निकहत ने उज्बेकिस्तान की गुलसेवर गानिएवा को 5-0 से यूनैनिमस डिसीजन पर हराया।
Nikhat Zareen का पहला अंतराष्ट्रीय मुकाबला
Nikhat Zareen का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था क्योंकि उन्हें बाई मिली हुई थी, इसलिए उनका कैंपेन सीधे सेमीफाइनल से शुरू हुआ।मुकाबला काफी स्क्रैपी और तकनीकी रहा। क्लिंचिंग, रुकावटें और टैक्टिकल बैटलेंस ज्यादा देखने को मिला। लेकिन निकहत ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए शार्प लेफ्ट हुक और बॉडी शॉट्स से बाजी मार ली।
निखत जरीन का ब्यान
निकहत जरीन ने खुद कहा, “पहला मुकाबला टूर्नामेंट के अंत में आया, ऐसा मेरे करियर में पहले कभी नहीं हुआ। थोड़ी रस्ट दिखी, लेकिन जीत तो मिली। ”
निखत के लिए यह जीत खास है
पेरिस ओलंपिक 2024 में प्री-क्वार्टर फाइनल में हार और फिर कंधे की चोट के कारण वे लगभग 21 महीने से कोई अंतरराष्ट्रीय मेडल नहीं जीत पाई थीं। यह उनका चोट के बाद पहला बड़ा इवेंट था और घरेलू दर्शकों के सामने जीतकर उन्हें 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप (जो दिल्ली में हुई थी) की यादें ताजा हो गईं।
Nikhat Zareen का फाइनल मुकाबला
निकहत जरीन का मुकाबला चीनी ताइपे की वू शिह-यी (Wu Shih-Yi) से होगा। जो पेरिस ओलंपिक 2024 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं। यह एक हाई-प्रोफाइल और रोमांचक फाइनल होने की उम्मीद है। फाइनल मैच आज खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। कुल 15 भारतीय बॉक्सर (8 महिला + 7 पुरुष) फाइनल में पहुंचे हैं। जो किसी भी देश का सबसे ज्यादा संख्या है। सभी 20 भारतीय बॉक्सर्स कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर चुके हैं। निकहत के अलावा जैस्मीन लंबोरिया (57 किग्रा) ने भी फाइनल में जगह बनाई है।

