कंगना रनौत के शो Lock Upp के पहले कैदी का चेहरा सामने आ गया है। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस निशा रावल  इस जेल की पहली कैदी होंगी। निशा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनको जेल की सलाखों के पीछे देखा जा सकता है।

Video: कंगना रनौत के Lock Upp की पहली कैदी बनी निशा रावल, जानिए कब और कहां देख सकेंगे शो 

कंगना रनौत के शो Lock Upp के पहले कैदी का चेहरा सामने आ गया है। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस निशा रावल  इस जेल की पहली कैदी होंगी। निशा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनको जेल की सलाखों के पीछे देखा जा सकता है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने नए रियलिटी शो लॉक अप को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। कंगना इस शो में होस्ट की भूमिका निभाएंगी। इस शो में 16 कंट्रोवर्शियल सेलेब्रिटीज को जेल में बंद किया जाएगा।  कंगना इन सभी सेलेब्रिटीज पर जुल्म ढ़ाएगी और इनकी लाइफ को और मुश्किल  बनाएगी। इस शो में बने रहने के लिए सेलब्रिटीज को अपने रियल लाइफ से जुड़े सीक्रेट्स भी सबके साथ शेयर करने होंगे।

निशा रावल बनी इस शो की पहली कंटेस्टेंट

टीवी की फेमस एक्ट्रेस निशा रावल कंगना रनौत के शो लॉक अप्प की पहली कंटेस्टेंट है। निशा ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उनको पहले तो ऑरेंज कलर का जंपसूट पहने मेकअप करते देखा जा सकता है। इसके बाद वे खुद को जेल की सलाखों के पीछे पाती है। इस दौरान कंगना को उनके हाथों में हथकड़ी लगाते भी देखा जा सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by ɴɪsʜᴀ ʀᴀᴡᴀʟ | 𝘢 𝘧𝘳𝘦𝘦 𝘴𝘰𝘶𝘭 (@missnisharawal)

पति करण मेहरा पर लगाए थे गंभीर आरोप

निशा रावल हाल ही में अपने पति करण मेहरा के साथ झगड़े को लेकर सुर्ख़ियों में आई थी। निशा ने करण पर मारपीट करने और एक्सट्रामैरिटल अफेयर होने के आरोप लगाए थे। निशा ने करण के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी दर्ज कराई थी। इन सब पर करण का कहना था कि निशा की मेन्टल कंडीशन ठीक नहीं है और उन्होंने खुद ही अपने सिर पर ये चोट लगाई है। ऐसे में कंगना के शो में निशा की जिंदगी से जुड़े कौनसे राज दुनिया के सामने आते है ये तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा।

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कब और कहाँ देख सकेंगे शो

कंगना रनौत का ये शो Lock Upp 27 फरवरी से Alt Balaji और MX  Player पर 24X 7 स्ट्रीम होगा। आप मुफ्त में इस शो को देख सकेंगे।


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *