Site icon 4PILLAR.NEWS

UPSC Civil Service: यूपीएससी सिविल सेवा का नोटिफिकेशन जारी, 1105 पदों के लिए होगी परीक्षा

UPSC Civil Service का नोटिफिकेशन जारी

UPSC Civil Service Notification: संघ लोक सेवा आयोग ने आईएएस आईपीएस आईएफएस सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कुल 1105 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

UPSC Civil Service का नोटिफिकेशन जारी

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 1105 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन करने के अंतिम तारीख 21 फरवरी 2023 है।

संघ लोक सेवा आयोग में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 को होगा। मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर को किया जाएगा। जारी अधिसूचना के अनुसार, आईएएस आईपीएस और आईएफएस समेत अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा।

योग्यता

इन पदों के लिए ग्रेजुएट पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

नोटिफिकेशन के अनुसार, निकाले गए विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें।

Exit mobile version