पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की हैट्रिक पर सांसद नुसरत जहां ने कहा-खेला हो गया
मई 3, 2021 | by pillar
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को कड़ी शिकस्त देते हुए शानदार जीत दर्ज की है। जिस पर सांसद नुसरत जहां ने ममता दीदी को बधाई दी है।
2 मई 2021 को देश के 5 राज्यों, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और असम विधानसभाओं के नतीजे आ चुके हैं। अब हर कोई है जानने के लिए बहुत उत्सुक है कि इन राज्यों में सरकार कौन बना रहा है। लोगों की सबसे ज्यादा निगाह पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणामों पर लगी हुई थी। जिसमें भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने थी। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। क्योंकि टीएमसी ने 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है।
हालांकि ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार गई है। Mamta Banerjee ने चुनाव आयोग नंदीग्राम विधानसभा सीट मतगणना दोबारा करने की मांग की थी । जिसको आयोग ने नकार दिया। अब ममता बनर्जी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी । हालांकि ममता बनर्जी के पास चुनाव लड़ने और जीतने के दूसरे कई विकल्प भी हैं । बंगाल में अभी 3 सीटों पर चुनाव होना बाकि है ।
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तीसरी बार सरकार बनाने पर टीएमसी सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने एक ट्वीट कर बधाई दी है। उनका यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
नुसरत नुसरत जहां ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,” जीत हो गई है। खेला हो गया है। सांसद और अभिनेत्री ने 2 मई को 12:40 पर यह ट्वीट किया था। नुसरत जहां के अलावा एनसीपी नेता शरद पवार , आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल , समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और शिवसेना के नेता संजय राउत ने भी ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है।
RELATED POSTS
View all