4pillar.news

Parambir Singh का महाराष्ट्र के गृहमंत्री को लेकर बड़ा खुलासा

मार्च 21, 2021 | by pillar

Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh wanted Rs 100 crore every month: former commissioner Parambir Singh

Parambir Singh: मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर Parambir Singh ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं । मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाए जाने के बाद परमबीर सिंह ने यह आरोप लगाए हैं ।

Parambir Singh का लेटर बम

टीवी टीआरपी स्कैम का पर्दाफाश करने के बाद चर्चा में आए मुंबई पुलिस के आईपीएस अधिकारी Parambir Singh ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए हैं । यह आरोप उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटाए जाने के बाद एक पत्र लिखकर लगाए हैं । परमबीर सिंह ने हटाए जाने पर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि मुकेश अंबानी धमकी मामले में कुछ खामियां पाई गई थी । जो नजर अंदाज करने लायक नहीं है।

Parambir Singh ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

अब पुलिस अधिकारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा । जिसमें आरोप लगाया गया है कि गृह मंत्री ने हर महीने 100 करोड रुपए वसूलने का लक्ष्य रखा था । पत्र में परमबीर सिंह ने कहा है कि मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के क्राइम इंटेलिजेंस विंग की जिम्मेदारी संभालने वाले सचिन वाजे को गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पिछले कुछ महीनों के दौरान अपने आधिकारिक आवास पर कई बार बुलाया था । सचिन को बार-बार गृह मंत्री के लिए पैसा इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए थे ।

पुलिस अधिकारी ने कहा सचिन वाजे मेरे कार्यालय आए थे और जो कुछ हुआ उसकी जानकारी दी थी । मैं दोनों के बीच हुई बात को सुनकर हैरान रह गया और सोचने लगा कि इस स्थिति से कैसे निपटा जाए ।

100 करोड रुपए की वसूली का टारगेट

अपने पत्र में परमबीर सिंह ने जिक्र किया कहा कि उन्हें हर महीने 100 करोड रुपए की वसूली का टारगेट दिया गया है। इसे हासिल करने के लिए गृह मंत्री ने पूर्व पुलिस अधिकारी वाजे को कहा था कि यहां 1750 बार, रेस्टोरेंट और अन्य प्रतिष्ठान है । अगर हर में एक से दो-तीन लाख आ जाते हैं तो 40-50 करोड रुपए हासिल हो जाएंगे । गृह मंत्री ने आगे कहा कि बाकी का पैसा अन्य सोर्स से जुटाना होगा ।

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह पर लगा 25000 रूपये का जुर्माना

कुछ दिन बाद सोशल सर्विस ब्रांच के एसीपी संजय पाटिल को गृह मंत्री ने अपने आवास पर मुंबई में हुक्का पार्लर पर बात करने के लिए बुलाया । बैठक में गृह मंत्री के निजी सचिव पलांडे और अन्य अधिकारी मौजूद थे । 2 दिन बाद पाटिल के  साथ डीसीपी भुजबल को बैठक के लिए गृह मंत्री के घर पर बुलाया गया । जब पाटील और डीसीपी भुजबल गृह मंत्री के केबिन के बाहर इंतजार कर रहे थे तो पलांडे चेंबर के अंदर गए और बाहर आने के बाद एसीपी पाटिल और डीसीपी भुजबल से कहा कि गृह मंत्री ने 40-50 लाख की वसूली करने का लक्ष्य रखा है। जो मुंबई में चल रहे बार और रेस्टोरेंट तथा अन्य पर स्थानों के जरिए मुमकिन है।

Parambir Singh ने आगे लिखा कि मार्च के मध्य में एंटीलिया मामले में जब मुझे वसावा बुलाकर आपको ब्रीफिंग देने के लिए कहा गया था तो मैंने गृह मंत्री द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों के बारे में इशारा किया था । मैंने इसी प्रकार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री, राकंपा के अध्यक्ष शरद पवार तथा अन्य वरिष्ठ मंत्रियों को भी गलत कार्यों की जानकारी दी है ।

RELATED POSTS

View all

view all