Parineeti Chopra के बर्थडे पर पति राघव चड्डा ने लुटाया प्यार, बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी खास अंदाज में दी बधाई
अक्टूबर 22, 2024 | by pillar

Parineeti Chopra : परिणीति चोपड़ा आज अपना बर्थडे मना रही है। इस खास मौके पर उनके पति राघव चड्डा ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने भी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) आज 22 अक्टूबर को अपना 36वां बर्थडे मना रही है। इस खास अवसर पर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाइयाँ दे रहे है। वहीं अब एक्ट्रेस के फैमिली ने भी बेहद खास अंदाज में सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश किया है। परिणीति के पति और पॉलटिशियन राघव चड्डा ने एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है।
राघव चड्डा ने Parineeti Chopra के बर्थडे पर शेयर किया ये पोस्ट
दरअसल हाल ही में राघव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने एक्ट्रेस वाइफ परिणीति चोपड़ा संग कंई प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में परी बर्फबारी का आनंद लेते नजर आ रही है। दूसरी तस्वीर परिणीति और राघव साथ में पोज देते नजर आ रहा है। तीसरी तस्वीर में एक्ट्रेस को एक स्टूडियो में देखा जा सकता है। चौथी फोटो में राघव अपनी लेडी लव को किस करते नजर आ रहे है। पांचवी तस्वीर में एक्ट्रेस को खाना कहते हुए देखा जा सकता है। वहीं अन्य तस्वीरों में ये कपल साथ में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहा है।
वाइफ को इस नाम से बुलाते है राघव
इन तस्वीरों के साथ पॉलटिशियन ने अपनी वाइफ के एक खास नोट भी लिखा है। राघव का कैप्शन पढ़कर पता चलता है कि वे परणीति को प्यार से परु (Paru) कहकर पुकारते है।
राघव ने अपनी वाइफ के लिए लिखा, “आपकी हंसी, आपकी आवाज,आपकी सुंदरता,आपकी दया… कभी कभी मुझे हैरानी होती है कि भगवान ने एक इंसान में इतना जादू कैसे फिट कर दिया। जैसे कि आज अपने बर्थडे पर और अधिक तेजस्वी और समझदार होंगे, मुझे आशा है कि आपके सभी सपनें साकार होंगे। परु, तुम मेरा सबसे कीमती गिफ्ट हो। और मैं तुम्हे हंसाने के लिए और भी अधिक प्रयास करता रहूँगा। हैप्पी बर्थडे मेरी प्रिंसेस।”
प्रियंका चोपड़ा ने भी लुटाया छोटी बहन प्यार
Parineeti Chopra के बर्थडे पर ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने भी एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पर उनकी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए देसी गर्ल ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे तिशा। आपके स्पेशल दिन पर, मैं आपको ढेर सारा प्यार भेज रही हूँ। वहीं परिणीति ने उनकी इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, “थैंक्यू मिमी दीदी।”
यह भी देखें : परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्डा के बर्थडे पर शेयर की अनदेखी तस्वीरें, कहा- ‘तुम मेरी लाइफ का बेस्ट गिफ्ट हो मेरे रागाई’
RELATED POSTS
View all