पवन सेहरावत को तमिल थलाइवाज ने टीम से क्यों निकाला? विस्तृत रिपोर्ट

Tamil Thalaivas Squad से Pawan Sehrawat के बाहर होने की खबर ने Pro Kabaddi League देखने वालों को झटका दिया है। अब लोग पवन के बाहर होने का कारण जानना चाहते हैं।

Tamil Thalaivas ने Pawan Sehrawat को निकाला

Pawan Sehrawat को Tamil Thalaivas ने अनुशासनात्मक कारणों से टीम से बाहर निकाला है। टीम ने 13 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक ब्यान जारी किया। ( जो बाद में डिलीट कर दिया गया। ) टीम के आधिकारिक ब्यान में कहा गया ,”पवन सेहरावत को घर भेज दिया गया है। वे सीजन के शेष मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे। टीम ने यह फैसला अचार संहिता के अनुरूप और सावधानीपूर्वक विचार के बाद लिया। ”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार्रवाई टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ पवन के वैचारिक मतभेद के कारण हुई। इससे पहले पवन टीम के साथ जयपुर ट्रिप पर भी नहीं गए थे। वे न ही टीम के ट्रेवल वीडियो में नजर आए। जिससे विवाद की अफवाहें शुरू हो गई थीं। टीम ने यह फैसला PKL Season 12 के बीच में लिया है। Tamil Thalaivas अपने शुरूआती चार मैचों में से दो में जीत और दो में हार दर्ज कर चुकी है।

पवन ने सीजन के पहले तीन मैच खेले थे और उसके बाद वह टीम से गायब हो गए थे। 12 सितंबर को बंगाल वारियर्स के खिलाफ मुकाबले में अर्जुन देशवाल ने Tamil Thalaivas की कप्तानी की थी। टीम ने यह मैच 17 पॉइंट से जीता।

Pawan Sehrawat के खिलाफ कार्रवाई का पूरा विवरण

आधिकारिक तौर पर इसे अनुशासनात्मक कार्रवाई बताया गया लेकिन रिपोर्ट में कोचिंग स्टाफ के साथ विवाद का जिक्र है। उनकी टीम मैनेजमेंट के साथ आंतरिक असहमति थी। दूसरा कोई आपराधिक या नैतिक मुद्दा नहीं था। टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पवन के बाहर करने की जानकारी दी लेकिन जल्दी ही उस पोस्ट को डिलीट कर दिया। पवन ने खुद इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

क्या Pro Kabaddi League के सीजन 13 में खेल पाएंगे पवन ?

हां , संभावना है की वे अगले सीजन (PKL 13) में खेल पाएंगे। पवन का यह सस्पेंशन केवल सीजन 12 के लिए है। उनपर कोई स्थाई या लीग स्तर का बैन नहीं लगा है। अगले सीजन की नीलामी में वे उपलब्ध हो सकते हैं। उन्हें Tamil Thalaivas की जगह कोई अन्य टीम भी खरीद सकती है।

पवन सेहरावत की बॉयोग्राफी
  • पूरा नाम : पवन कुमार सेहरावत
  • जन्म : 9 जुलाई 1996 ( दिल्ली )
  • उम्र : 29 वर्ष
  • ऊंचाई: 5 फीट 10 इंच
  • पोजीशन : राइट रेडर
  • प्रारंभिक जीवन : दिल्ली में पले बढ़े पवन ने 12 वर्ष की उम्र में ही कबड्डी खेलना शुरू कर दिया था। वे इंडियन रेलवे के लिए खेलते हैं।
  • PKL Debut : PKL सीजन 3 (2016) में बेंगलुरु बुल्स के साथ
  • अंतराष्ट्रीय करियर : वे भारतीय कबड्डी टीम के लिए खेलते हैं। 2019 वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल , एशियन गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल, दक्षिण एशियाई गेम्स में भी स्वर्ण पदक।
  • प्रमुख पुरस्कार : अर्जुन अवॉर्ड
  • पवन सेहरावत की नेट वर्थ : लगभग 20 करोड़

पवन सेहरावत ने भारतीय सेना में भी सेवा की है। वे शादीशुदा हैं। पवन कबड्डी के अलावा फिटनेस और कोचिंग पर भी फोकस करते हैं। तमिल थलाइवाज ने पवन को 2.6 करोड़ में खरीदा था लेकिन वे केवल सीजन 12 के तीन मैच ही खेल पाए।

ये भी पढ़ें: Asian Games: 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ भारत ने पूरा किया शतक, तीरंदाजी के बाद कबड्डी में भी स्वर्ण पदक

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top