Pawan singh ने Anjali Raghav से अश्लील हरकत के लिए मांगी माफी

Pawan singh Anjali Raghav News: भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह अपनी अश्लील हरकत के लिए विवादों में हैं। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अंजलि राघव से माफ़ी मांगी है।

अपवन सिंह की अश्लील हरकत का वीडियो वायरल

लखनऊ में आयोजित एक स्टेज शो के दौरान पवन सिंह ने हरियाणवी सिंगर/कलाकार अंजलि राघव को गलत तरीके से छुआ था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो में पवन सिंह अपनी सह-कलाकार अंजलि राघव को गलत तरीके से छूते  नजर आए। जिसमें अंजलि असहज दिखीं। इस घटना ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया। यूजर्स ने पवन सिंह की जमकर आलोचना की। विवाद बढ़ने के बाद पवन सिंह ने अंजलि से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

Pawan singh ने Anjali Raghav  के साथ की अश्लील हरकत

हाल ही में Pawan singh और Anjali Raghav अपने नए गाने “सइयां सेवा करे” का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे थे। वायरल वीडियो में देखा गया कि जब अंजलि दर्शकों को संबोधित कर रही थीं तब पवन सिंह ने उनकी कमर की तरफ इशारा करते हुए कहा,”कुछ लगा हुआ है” और उनकी कमर को छुआ। इस दौरान अंजलि ने इसे हल्के फुल्के तरीके से टालने की कोशिश की। लेकिन बाद उन्होंने बताया कि वह बेहद असहज महसूस कर रही थीं। वीडियो में उनकी असहजता साफ़ दिखाई दे रही है।

पवन सिंह की हरकत से मचा हंगामा

वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुरी अभिनेता की जमकर आलोचना हुई। यूजर्स ने उनकी इस हरकत को अश्लील, फूहड़ और अपमानजनक करार दिया। कई लोगों ने भोजपुरी संस्कृति पर भी सवाल उठाए। कई यूजर ने लिखा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसी हरकतें आम हो गई हैं। इसके साथ ही अंजलि को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, क्योंकि उन्होने उस समय विरोध नहीं जताया था।

अंजलि राघव की प्रतिक्रिया

हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव (Anjali Raghav) ने इस घटना के बाद के बाद इंस्टाग्राम पर दो वीडियो साझा किए। उन्होंने बताया कि वह इस घटना से बहुत परेशान थी और पिछले दो दिन से मानसिक तनाव में थी। अंजलि ने कहा कि जब पवन सिंह ने उनकी कमर छुई थी तो उन्हें लगा कि शायद उनकी साडी का टैग दिख रहा था। जिस कारण उन्होंने हंसकर बात को टाल दिया था। लेकिन बाद में उनकी टीम ने पुष्टि की की यह कोई टैग नहीं था। जिससे उन्हें इस गलत हरकत का इरादा समझ आया।

Anjali Raghav ने कहा कि Pawan singh के बड़े फैन बेस के सामने स्टेज पर कुछ कहना मुश्किल था। क्योंकि वहां मौजूद लोग उन्हें भगवान की तरह पूज रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह बिना अनुमति के किसी लड़की को छूने का समर्थन नहीं करती हैं।अंजलि ने कहा कि इस घटना ने उन्हें इतना ज्यादा आहत कर दिया कि उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया। अंजलि ने कहा,”यह घटना हरियाणा में हुई होती तो, जनता खुद जवाब दे देती। मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करना नहीं चाहूंगी। ”

Pawan singh का माफीनामा

विवाद के दो दिन बाद Pawan singh ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर अंजलि राघव से माफी मांगी। उन्होंने कहा,”अंजलि जी, व्यस्तता के कारण मैं आपका लाइव कार्यक्रम नहीं देख पाया। मुझे जब इस बात की जानकरी हुई तो बहुत बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था। क्योंकि हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद भी अगर आपको हमारे किसी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो मैं माफ़ी का प्रार्थी हूँ।

अंजलि राघव ने पवन सिंह को किया माफ 

Pawan singh की इंस्टाग्राम स्टोरी के जवाब में अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम पर कहा,”पवन सिंह जी ने अपनी गलती मान ली है। वो मुझसे बड़े और सीनियर आर्टिस्ट हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है। मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूँ। जय श्री राम। “

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top