नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, पूछा कैसी लग रही हुं

Nusrat Jahan: बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने साल 2019 के लोक सभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था। पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ने वाली नुसरत जहां ने 3.50 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी।

Nusrat Jahan ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, पूछा कैसी लग रही हुं

टीएमसी सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां अभिनय और राजनीति के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं। हाल ही में नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कई फोटो शेयर की हैं।

क्या मैंने अपना मेकअप ठीक किया है

फोटो शेयर करते हुए नुसरत जहां ने कैप्शन में अपनी दोस्त और सांसद मिमी चक्रवर्ती को टैग करते हुए लिखा ,” बोनुआ , क्या मैंने अपना मेकअप ठीक किया है। ” जिस पर मिमी ने लाइक तो किया है लेकिन अभी तक उनका रिप्लाई नहीं आया है। नुसरत जहां की वायरल तस्वीरों पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।

नुसरत जहां की इन तस्वीरों पर अभी तक 55119 लाइक्स मिल चुके हैं। इस क्यूट फोटो में नुसरत जहां उंगलियों में डायमंड और नग जुड़ी हुई रिंग्स और कलाई पर घड़ी बांधे हुए दिखाई दे रही हैं। नुसरत जहां के हाथों के लंबे नाख़ून भी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

Shades of life..!! Pic courtesy “Me”

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on


आपको बता दें ,साल 2019 में लोक सभा चुनाव जीतकर संसद में पहुंचने वाली नुसरत जहां ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत ‘शोतरू’ फिल्म से की थी। उन्होंने ‘खोखा 420’ और लव एक्सप्रेस जैसी फिल्मों में भी काम किया है। नुसरत जहां ने फेयरवन मिस कोलकाता का भी ख़िताब जीता है।

 

View this post on Instagram

 

Style is personal and forever.. fashion says “Me too”… style says “Only Me” .. styled anf clicked by @sandip3432 mua @makeupartist.sourab hair by @bharat_make_up_artist spcl mention @rinkikhatoon

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top