एशिया कप मैच फीस से आंतकवादियों की फंडिंग करेगी पाकिस्तानी टीम

PCB Fund: Asia Cup 2025 का फाइनल मैच 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। Team India ने 5 विकेट से फाइनल मैच जीता। यह मैच मैदान से बाहर भी चर्चा में है।

पाकिस्तानी आतंकवादियों को PCB Fund देगी

भारत से फाइनल में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान Salman Ali Agha ने चौंकाने वाला एलान किया है। उन्होंने अपनी टीम की मैच फीस को Operation Sindoor  के दौरान मारे गए पाकिस्तानी नागरिकों के परिवारों को दान (PCB Fund) देने का फैसला किया है। गौरतलब है। भारतीय सेना ने ऑपेरशन सिन्दूर के दौरान पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे। ऐसे में मारे जाने वाले या तो आतंकी थे या फिर पाकिस्तानी सेना के जवान।अब  PCB एशिया कप के दौरान मिली मैच फीस को इन आतंकियों के परिवारों को डोनेट करेगा।

सलमान अली आगा ( Salman Ali Agha ) का ये ब्यान टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के उस एलान (PCB Fund ) के बाद आया है, जिसमें उन्होंने अपनी मैच फीस को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों और भारतीय सेना को दान देने का एलान किया।

एशिया कप मैच और ट्रॉफी विवाद

Final Match में Pakistan Team ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Team India के सामने 147 रन का लसखी रखा था। जिसे भारतीय टीम ने 19.3 ओवर में पूरा कर फाइनल का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरी जीत थी।

फाइनल मुकाबले के बाद Trophy वितरण में बड़ा ड्रामा हुआ। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB ) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट बोर्ड ( ACC ) के प्रमुख हैं। ACC चीफ होने के नाते फाइनल की ट्रॉफी उन्हें ही देनी थी। भारतीय टीम ने नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री ट्रॉफी और मेडल्स लेकर होटल चले गए। भारतीय खिलाड़ी भी बिना पुरस्कार लिए होटल लौट आए।

पाकिस्तान टीम के कप्तानस सलमान अली आगा ने इसे क्रिकेट का अपमान बताते हुए कहा ,” वे न केवल हमे अपमानित कर रहे हैं बल्कि क्रिकेट को भी कर रहे हैं। अच्छी टीमें ऐसा नहीं करती हैं। ”

Salman Ali Agha का ब्यान

फाइनल मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान आगा ने कहा ,” हमारी टीम ने फैसला लिया है कि हम अपनी मैच फीस को भारत के हमले में प्रभावित हुए नागरिकों और बच्चों को दान (PCB Fund)  देंगे। “आगा का ये ब्यान ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए आया, मई 2025 में भारतीय सेना द्वारा किया गया था। आगा ने यह भी दावा किया है कि टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने निजी तौर पर उनसे हाथ मिलाया था। लेकिन कैमरे के सामने ऐसा नहीं किया।

आगा के दान वाले ब्यान का मतलब

सलमान आगा ने “हमारी मैच फीस” (PCB ) कहा, जो इस बात का इशारा करता है कि पूरी पाकिस्तानी टीम अपनी मैच फीस डोनेट करेगी। हालांकि ब्यान में सटीक राशि का जिक्र नहीं किया गया। एशिया कप की मैच फीस सामान्यतौर पर लाखों में होती है। अब पीसीबी इस फीस को आतंक की फंडिग (PCB Fund) के लिए डोनेट करेगी। क्योंकि भारतने सपष्ट रूप से कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर में केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था, किसी आम नागरिक को नहीं।

Operation Sindoor : संक्षिप्त पृष्ठभूमि

अप्रैल 2025 में जम्मू कश्मीर के पहलगाम ( Pahalgam Attack ) में हुए पाक प्रयोजित आतंकी हमले 26 निर्दोष और निहत्थे नागरिकों की जान चली गई थी। जिसमे बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। यह पाकिस्तान , पाकिस्तान के PoK में जैश-ेए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला था। हमले में जैश प्रमुख Masood Azhar के परिवार के 10 सदस्यों समेत कई आतंकी मारे गए थे।

जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने स्वीकार किया कि अज़हर का परिवार बर्बाद हो गया। पाकिस्तानी सेना ने मारे गए आतंकवादियों को सैन्य सम्मान दिया।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top