Site icon 4pillar.news

Petrol और diesel के दाम भारत में 137 दिनों बाद बढ़े आइए जानिए

 Petrol और diesel में अंतर

Petrol और diesel में विधान सभा चुनाव खत्म होते ही अंतर

भारत में Petrol और diesel के दाम 137 दिन बाद फिर बढ गए है। पेट्रोल के लिए अब 96.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल के लिए 87.47 रुपए प्रति लीटर चुकाने होंगे। ये दाम दिल्ली के हैं। अन्य राज्यों और शहरों में Petrol और diesel के दाम अलग अलग हैं।

Petrol और diesel वृद्धि

लगभग साढ़े चार महींने बाद आज मंगलवार के दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में तेल कंपनियों ने वृद्धि की है। जानकारों के अनुसार Petrol और diesel के दामों में पांच राज्यों में विधान सभा चुनावों के चलते पिछले 137 दिन कोई बढ़ौतरी नहीं की गई थी। अब चुनाव खत्म हो गए हैं और तेल के दामों में वृद्धि होना शुरू हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपए प्रति लीटर हो गई है। जबकि डीजल के रेट 87.47 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत में 80 पैसे की वृद्धि की गई है। दिल्ली में 1 दिसंबर 2021 के बाद पेट्रोल डीजल के दामों में ये पहला कीमत संशोधन किया गया है।

जानिए आपके शहरों के Petrol और diesel रेट
  1. दिल्ली – पेट्रोल और डीजल 96.21 / 87.47 रुपए प्रति लीटर।
  2. मुंबई – पेट्रोल और डीजल 110.82 / 95.00 रुपए प्रति लीटर।
  3. कोलकाता – पेट्रोल 105.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.62 रुपए प्रति लीटर।
  4. चेन्नई  – पेट्रोल 102.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.19 रुपए प्रति लीटर।
  5. हैदराबाद – पेट्रोल 108.20 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 94.62 रुपए प्रति लीटर।
  6.  बेंगलुरु – डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 100.58 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
  7. जयपुर में पेट्रोल की कीमत 107.06 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 90.70 रुपए प्रति लीटर है।
  8. पटना में पट्रोल की कीमत 105.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.09 रुपए प्रति लीटर है।
  9. लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 95.28 रुपए / लीटर और डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
  10. भोपाल में पेट्रोल की कीमत 107.23 और डीजल की कीमत 90.87 रुपए प्रति लीटर है।

अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल के नए दामों के बारे में जानने के लिए आप इन्हे चेक कर सकते हैं।

पेट्रोल डीजल के दामों में लगी आग, पिछले 5 दिन में चार बार बढ़े दाम, जानिए आज और आने वाले दिनों के रेट

राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को बताया ‘प्रधानमंत्री जन धन लूट योजना’

Exit mobile version