Gangster Deepak Boxer arrested from Mexico: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से दिल्ली ले आई है। दीपक को कल ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बॉक्सर कई हत्याओं के मामलों में वांटेड था।
मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने मैक्सिको में किया गिरफ्तार
दिल्ली के एक बिल्डर की हत्या के आरोप में वांटेड दीपक बॉक्सर को मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मैक्सिको से गिरफ्तार किया था। दीपक बॉक्सर को पकड़ने के लिए अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई और अंतराष्ट्रीय पुलिस ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मदद की थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। यह पहला मामला है जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किसी अपराधी को देश से बाहर गिरफ्तार किया है। 4 अप्रैल को गैंगस्टर की गिरफ्तारी के बाद बताया गया था कि उसे जल्द ही भारत लाया जाएगा। आज एक दिन बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दीपक बॉक्सर को दिल्ली लेकर पहुंच गई है।
इस मिशन को अंजाम देने वाले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एच.जी.एच. धालीवाल ने दीपक बॉक्सर की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी है। विशेष पुलिस आयुक्त धालीवाल ने कहा ,” गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर भगोड़ों पर कार्रवाई की गई है। यह एक बड़ी कामयाबी है कि पहली बार मैक्सिको जैसी जगह से गिरफ्तार कर किसी अपराधी को भारत लाया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई महीनों से गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का पीछा कर रही थी। दिल्ली एनसीआर में अभी इससे बड़ा कोई गैंगस्टर नहीं है। इसको पकड़ने के लिए कई टीमों ने काम किया है। “
RELATED POSTS
View all