Satish Kaushik Death:पुलिस को मिली संदिग्ध सामग्री, जांच जारी 

सतीश कौशिक मौत मामले में दिल्ली पुलिस को मिली संदिग्ध सामग्री, जांच जारी 

Satish Kaushik Death: दिल्ली पुलिस को यह पता चला है कि जिस फार्म हाउस में सतीश कौशिक पार्टी में शामिल हुए थे। वह उनके दोस्त विकास मालू का है।

Satish Kaushik Death:पुलिस को मिली संदिग्ध सामग्री, जांच जारी

विकास मालू के खिलाफ रेप केस दर्ज है। सतीश के कौशिक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।

बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ संदिग्ध सामग्री लगी है। जिस फार्म हाउस में सतीश कौशिक पार्टी में शामिल हुए थे वह उनके दोस्त विकास मालू का है। मालू के खिलाफ रेप केस दर्ज है।

पुलिस ने कहा कि विकास मालू के बिजवासन स्थित फार्म हाउस में होली की पार्टी के बाद सतीश कौशिक की तबियत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस को उस फार्म हाउस में ड्रग के पैकेट मिले हैं, जहां सतीश कौशिक होली की पार्टी में शामिल हुए थे।

पुलिस को मिली ये चीज

दिल्ली पुलिस इस बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फार्म हाउस से बरामद हुई आपत्तिजनक दवाइयां किसके लिए थी। क्या इनसे सतीश कौशिक का कोई संबंध था या नहीं ? इस बात का पता जांच के बाद चलेगा। दिल्ली पुलिस फार्म हाउस के मालिक और सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू पर वर्षों पुराने रेप केस की भी जांच कर रही है। इसके अलावा होली वाले दिन फार्म हाउस में जो मेहमान आए थे, उनके बारे में भी जांच की जा रही है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

हालांकि, दिल्ली पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कुछ संदिग्ध नहीं आया है। डॉक्टरों ने इसे हार्ट अटैक ही बताया है। बाकि शरीर में क्या था ? इस बारे में पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

बता दें, करीब चार दशक से अभिनय के करियर में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले सतीश कौशिक का गुरुवार सुबह कथित तौर पर हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। अभिनेता की मौत के बारे में अनुपम खेर ने एक ट्वीट कर जानकारी दी थी।


Posted

in

by

Comments

One response to “सतीश कौशिक मौत मामले में दिल्ली पुलिस को मिली संदिग्ध सामग्री, जांच जारी ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *