Press "Enter" to skip to content

Prajakta Koli Wedding: 13 साल की डेटिंग के बाद शादी करने जा रही प्राजक्ता कोली, बॉयफ्रेंड Vrishank Khanal संग इस दिन लेंगी सात फेरे 

Prajakta Koli Wedding: मशहूर यूट्यूबर और Mismatched फेम प्राजक्ता कोली जल्द ही शादी करने वाली है। बता दे कि वे पिछले 13 सालों से Vrishank Khanal के साथ रिलेशनशिप में है।

प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) एक मशहूर यूट्यूबर और एक्ट्रेस है। यूट्यूब पर प्राजक्ता का मोस्टलीसेन (MostlySane) नाम से एक चैनल है,जिसपर उनके 7 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर है। इसके अलावा वे कंई बॉलीवुड मूवीज और वेब शोज में भी काम कर चुकी है। प्राजक्ता को उनके वेब शो मिसमैच्ड (Mismatched) के लिए काफी जाना जाता है। बता दे कि इस शो में उन्होंने डिंपल का किरदार निभाकर दर्शकों का खूब दिल जीता था। इस शो में उनके साथ रोहित सर्राफ लीड रोल में नजर आए थे, जिन्होंने ऋषि का किरदार निभाया था। वहीं अब प्राजक्ता अपने रियल लाइफ ऋषि के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है।

Prajakta Koli and Vrishank Khanal Wedding Date

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्राजक्ता कोली जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल के साथ शादी रचाएंगी। ये कपल कुछ ही दिनों बाद यानि 25 फरवरी 2025 को सात फेरे लेगा।

बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें शेयर करती रहती है प्राजक्ता

बता दे कि प्राजक्ता अक्सर अपने बॉयफ्रेंड वृषांक संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती है। इसके अलावा वे कंई इंटरव्यूज में भी उनके बारे में बात कर चुकी है। कुछ  समय पहले एक यूट्यूबर के साथ बातचीत में प्राजक्ता ने कहा, ‘वृषांक मेरे लिए ये रिंग लेकर आए है, कहाँ से लाए है ये नहीं पता लेकिन ये वाकई काफी सुंदर है।’

Prajakta Koli Wedding: 13 साल की डेटिंग के बाद शादी करने जा रही प्राजक्ता कोली, बॉयफ्रेंड Vrishank Khanal संग इस दिन लेंगी सात फेरे

कौन है प्राजक्ता कोली के बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल ?

बता दे कि कोली के बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल वैसे तो नेपाल से है लेकिन अपनी पढ़ाई के लिए वे इंडिया आ गए थे। प्राजक्ता ने खुद भारती सिंह एक साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि वृषांक नेपाल से है और वे एक इन्वेस्टमेंट बैंक में वकील के रूप में काम करते है। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके और उनकी बॉयफ्रेंड की उम्र में चार साल का अंतर है। प्राजक्ता 18 साल की उम्र में पहली बार वृषांक से मिली थी, वहीं तब उनके बॉयफ्रेंड की उम्र 22 साल थी।

More from EntertainmentMore posts in Entertainment »

Be First to Comment

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *