Site icon 4pillar.news

Pramod Mahajan murder case का असली सच क्या है, बेटी पूनम ने 18 साल बाद किया खुलासा

Pramod Mahajan murder case

प्रमोद महाजन हत्याकांड

Pramod Mahajan murder case: बीजेपी की वरिष्ठ नेता प्रमोद महाजन की आज 18 साल पहले उनके छोटे भाई प्रवीण महाजन ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब पूर्व मंत्री की बेटी पूनम महाजन ने पिता की मौत पर सवाल उठाए हैं।

भाजपा की पूर्व सांसद पूनम महाजन ने शुक्रवार को मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में अपने पिता प्रमोद महाजन की हत्या के पीछे साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा ,” प्रमोद महाजन की हत्या एक साजिश थी। जिसका सच अभी तक सामने नहीं आया है। इस साजिश को छुपाया गया है। मैं गृह मंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग करुगी।

Pramod Mahajan का संक्षिप्त परिचय

आपको बता दें, प्रमोद महाजन भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता थे। वह बीजेपी के चुनावी रणनीतिकार थे। उनके भाषण और भाषा बहुत शालीन हुआ करते थे। वे हंसते हंसते अपनी बात कहने में निपुण थे।

Pramod Mahajan की बेटी पूनम का ब्यान

पूनम महाजन ने मीडिया इंटरव्यू में कहा,” शुरू में ऐसा लगता था कि उस व्यक्ति ( प्रवीण महाजन ) ने बंदूक का ट्रिगर दबाया था बंदूक और गोलीयां उसी की थी। हत्या के समय उसने मेरे पिता द्वारा दिए गए कपड़े पहने हुए थे। लेकिन इसके पीछे कोई और मास्टरमाइंड हो सकता है। ”

Pramod Mahajan हत्याकांड की जांच

पूनम महाजन ने आगे कहा,” मैं मामले की गहन जांच के लिए राज्य के गृह मंत्री और देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखूंगी। हत्या के पीछे एक बड़ी साजिश थी। जिसका किसी दिन खुलासा जरूर होगा। हत्या कके पीछे दोनों भाइयों की दुश्मनी की थ्योरी सामने आई है, वो सच नहीं है। ये हत्या पैसे, पारिवारिक झगडे या ईर्ष्या के कारण नहीं हुई थी। सच को छुपाया गया और झूठे मुद्दे चलाकर सच दबाया गया। ”

ये भी पढ़ें, आतंकी कसाब को फांसी दिलवाने वाले वकील उज्जवल निकम को बीजेपी ने मुंबई नार्थ सेंट्रल से बनाया अपना प्रत्याशी, पूनम महाजन का टिकट कटा

पूर्व बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने पूरी घटना की जांच की मांग की है। उन्होंने महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस और भारत के गृहमंत्री अमित शाह से जांच की मांग की है। कहा कि केस की जांच हत्या के एंगल से की जानी चाहिए। मुझे इसमें साजिश की बू आ रही है।

Pramod Mahajan को भाई प्रवीण ने क्यों मारा ?

18 पहले 22 अप्रैल 2006 मुंबई के वर्ली में प्रमोद महाजन अपने घर में बैठे थे। तभी उनके भाई प्रवीण महाजन ने प्रमोद महाजन पर तीन गोलियां चलाई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 3 मई को बीजेपी नेता की मौत हो गई थी। इसके एक साल बाद प्रवीण महाजन को उम्र कैद की सजा हुई। प्रवीण महाजन की 2010 में उस समय ब्रेन हैमरेज के कारण मौत हो गई जब वह पैरोल पर जेल से बाहर थे।

Exit mobile version