प्रशांत भूषण ने 11 देशों की जीडीपी का चार्ट साझा कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा
सितम्बर 9, 2020 | by
वरिष्ठ वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। प्रशांत भूषण ने 11 देशों की जीडीपी का चार्ट ट्विटर पर साझा करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।
अपनी स्पष्टवादिता के लिए मशहूर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण अदलात ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपनी बेबाक राय रखते रहते हैं। प्रशांत भूषण ने बुधवार सुबह एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने चीन, रूस,यूनाइटेड स्टेट्स,टर्की,जापान,कनाडा ,इटली ,फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम , स्पेन और भारत सहित 11 मुल्कों की जीडीपी का चार्ट शेयर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
India's GDP has fallen the most in the world,due to the total mismanagement of the economy& unplanned&arbitrary lockdown by the govt. No steps are being taken to revive it except to create monopolies of Ambani&Adani. Crores of jobs have been destroyed. These are Modi's Achhe din! pic.twitter.com/2TiSW5ahHk
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 9, 2020
प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट में लिखा ,” सरकार की कुल कुप्रबंधन और सरकार द्वारा अनियोजित और मनमाने तरीके से लॉकडाउन लगाने के कारण भारत की जीडीपी दुनिया में सबसे अधिक गिर गई है। मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के एकाधिकार को छोड़कर इसे (जीडीपी) को छोड़कर कोई कदम नही उठाए जा रहे हैं। करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गई हैं। ये हैं प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे दिन। ” कुछ देर पहले प्रशांत भूषण द्वारा किए इस इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने जिसे अवमानना माना है मुझे लगता है कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है: प्रशांत भूषण
आपको बता दें, चीन,रूस,अमेरिका,जापान,कनाडा और फ्रांस सहित 11 देशों की जीडीपी में भारत का स्थान सबसे निम्न स्तर पर है। भारत जीडीपी -23.9 प्रतिशत पर है। ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में प्रशांत भूषण पर लगाया एक रूपये का जुर्माना
RELATED POSTS
View all