COVID 19 महामारी को लेकर प्रशांत भूषण ने पीएम नरेंद्र मोदी पर पोस्टर शेयर कर साधा निशाना
अप्रैल 21, 2021 | by pillar
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने देश में फ़ैल रही कोरोना वायरस महामारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है ।
वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण अदालत ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपनी बेबाक राय रखते रहते हैं । हालांकि इसके लिए उन्हें कई बार बीजेपी आईटी सेल ट्रोल करने की कोशिश भी करती है ।लेकिन प्रशांत भूषण इन सब की प्रवाह न करते हुए अपने विचार साझा करते रहते हैं । हाल ही में प्रशांत भूषण ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्टर साझा किया है । जिसमें महामारी के दौरान केंद्र सरकार के कुप्रबंधनों को दिखाया गया है ।
Priorities during Covid! pic.twitter.com/qtZuffN1av
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 21, 2021
प्रशांत भूषण ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा ,” कोविड के समय में वरीयता ।” कोरोना वायरस महामारी के समय में, गरीबी ,घर के हालात , बेरोजगारी ,एंबुलेंस सुविधा और अस्पतालों में बिस्तरों की कमी को बखूबी दिखाया गया है । इन सबके अलावा पोस्टर की अंतिम तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी को दिखाया गया है । जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद बनाने की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं । इस तरह प्रशांत भूषण ने चित्रकथा के जरिए पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है । प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं ।
RELATED POSTS
View all