Preity Zinta ने की विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की तारीफ

Preity Zinta ने दिए फैंस के सवालों के जवाब, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बारे में कही ये बात 

Preity Zinta: बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक्स (ट्विटर) पर आस्क मी एनीथिंग के दौरान फैंस के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने इस दौरान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अपनी अपकमिंग फिल्मो आदि के बारे में बात की।

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) एक बॉलीवुड अभिनेत्री होने के साथ-साथ पंजाब किंग्स की मालकिन भी है। आईपीएल के दौरान वे अक्सर अपनी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुँचती है। हार हो या जीत, वे जिस तरह विनम्रता के साथ अपनी टीम को सपोर्ट करती है, वे लोगों को काफी पसंद आता है। वहीं हाल ही जिंटा ने एक्स पर आस्क में एनीथिंग सेशन (pzchat) रखा था, जिसमें उन्होंने कंई फैंस के सवालों के जवाब दिए।

Preity Zinta ने बताया कैसे पिता है विराट कोहली

दरअसल कुछ दिनों पहले स्टेडियम से विराट कोहली और प्रीति जिंटा की एक वीडियो वायरल हुई थी, इस दौरान कोहली अपने फोन में एक्ट्रेस को कुछ दिखाते नजर आ रहे थे। वहीं अब एक फैन ने कोहली और प्रीति को वो तस्वीर शेयर करते हुए पुछा कि वो दोनों तब क्या बातचीत कर रहे थे ?

इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “हम एक दूसरे को अपने बच्चों की तस्वीरें दिखा रहे थे और उनके बारे में बात कर रहे थे। समय कैसे उड़ जाता है… जब मैं 18 साल पहले पहली बार विराट से मिली थी तो वो एक उत्साही टीनएजर था, जो टैलेंट और जोश से भरा हुआ था। आज भी उसमें वो जोश है और वो एक आइकॉन और एक एक बहुत प्यारा और स्नेही पिता है।”

Preity Zinta

प्रीति ने की श्रेयस अय्यर की तारीफ

एक फैन ने पुछा- ‘एक व्यक्ति और कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर के बारे में आपके क्या विचार है ? इस सवाल के जवाब में प्रीति ने लिखा, “श्रेयस एक बहुत ही विनम्र वयक्ति है और एक बेहतरीन कप्तान है। एक खिलाड़ी के रूप में उनका दृष्टिकोण काफी अग्रेसिव है लेकिन एक व्यक्ति के रूप में बहुत स्वीट और सॉफ्ट स्पोकन है। हम बहुत खुश है की वे पंजाब किंग्स का नेतृत्व का रहें है। हम इस बात से भी बेहद खुश है कि ऑक्शन में वे हमें मिले क्योंकि कप्तानी के लिए वे हमारी एकमात्र पसंद थे। एक टीम के रूप में हमारी नीलामी उनके ही इर्द गिर्द घूमती रही।”

अपकमिंग फिल्मों के बारे में भी दिया अपडेट

वहीं एक फैन ने पुछा की क्या उन्होंने लाहौर 1947 के अलावा भी कोई और मूवी साईन की है। इस सवाल के जवाब में प्रीति ने कहा- “मेरे दूसरे प्रोजेक्ट्स के बारे में अभी बहुत सी एक्साइटिंग खबरें आने वाली है। परतुं अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। इसलिए थोड़ा इंतजार करें, बहुत जल्द कुछ अनाउंसमेंट होने वाली है।” वहीं एक फैन ने पुछा कि क्या वे अपनी टीम की हर जीत के बाद उनके लिए परांठे बनाती है। इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा, “नहीं, लेकिन मीम्स वालों की लगता है कि मैं ऐसा करती हूँ।” इसके साथ ही उन्होंने ढेर सारे हंसने वाली इमोजी भी लगाई है।

ट्रोलिंग से कैसे निपटती है प्रीति जिंटा

वहीं एक फैन ने पुछा कि वे ऑनलाइन ट्रोलिंग से कैसे निपटती है। इस पर प्रीति जिंटा ने लिखा कि, “मैं ज्यादातर ट्रोलर्स को इग्नोर कर देती हूँ, क्योंकि ट्रोल सिर्फ वही लोग करते है, जो खुद से खुश नहीं होते या अपनी जिंदगी में दुखी होते है। इसलिए मुझे उनके लिए बुरा लगता है। कभी-कभी जब मैं एक बेहतर इंसान बनने की कोशिश नहीं कर रही होती हूँ, तो मैं उन्हें उनकी ही दवाई चखा देती हूँ। जब भी मैंने ऐसा किया है तो मुझे एहसास हुआ है कि ये लोग रीढ़विहीन लोग होते है। इसके बाद या तो ये अपने कमेंट्स डिलीट कर देते है, अपनी प्रोफाईल पिक्चर बदल देते है और या फिर गुमनामी में गायब हो जाते है।”

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top