Site icon 4pillar.news

Preity Zinta ने धूमधाम से मनाया माँ नीलप्रभा का बर्थडे, खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात 

Preity Zinta shared pictures of mother Neelprabha's birthday

Preity Zinta Mother : प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपनी माँ नीलप्रभा जिंटा के बर्थडे की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में एक्ट्रेस अपनी माँ का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी माँ नीलप्रभा जिंटा के के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी माँ पर खूब प्यार लुटाते हुए नजर आ रही है।

Preity Zinta ने माँ संग शेयर की तस्वीरें

दरअसल कुछ समय पहले ही प्रीति जिंटा ने अपनी माँ संग कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की माँ ऑरेंज कलर का स्वेटर पहने काफी प्यारी लग रही है। वहीं इस दौरान प्रीति को जींस और ब्लैक जैकेट पहने देखा जा सकता है। पहली तस्वीर में दोनों माँ-बेटी मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रही है। दूसरी तस्वीर में डिंपल गर्ल की माँ उन्हें किस करते नजर आ रही है। तीसरी फोटो में प्रीति को अपनी माँ पर खूब प्यार बरसाते देखा जा सकता है। वहीं चौथी और आखिरी फोटो में उन्होंने अपने टेस्टी फूड की झलक दिखाई है।

माँ के लिए प्रीति ने लिखा खास नोट

इन प्यारी इस तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा, “दुनियाभर में छोटी ट्रिप्स काफी व्यस्त और तनावपूर्ण होती है। इस थैंक्सगिविंग ने मुझे एहसास दिलाया कि सच्चा धन तब है जब आपके पास परिवार हो, जिसे आप अपने आस-पास बेहद प्यार करते हो। मैं दुनिया की सबसे अच्छी माँ और सबसे अच्छे परिवार को पाकर बहुत आभारी हूँ। जन्मदिन की शुभकामनाएँ माँ। आप सबसे स्ट्रांग महिला हो जिसे मैं जानती हूँ और सबसे प्यारी भी। आपको ढेर सारा प्यार।”

इस फिल्म में नजर आएंगी प्रीति जिंटा

बात करें प्रोफशनल लाइफ कि तो प्रीति जिंटा लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। प्रीति सनी देओल के साथ फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगी।

यह भी देखें : Preity Zinta: अनजान महिला ने प्रीति जिंटा की बेटी को जबरदस्ती किया किस तो घबरा गई एक्ट्रेस, वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती 

Exit mobile version