4pillar.news

‘ये दिवाली रोजगार वाली’ पीएम मोदी देंगे दिवाली से पहले 75000 युवाओं को नौकरियां, 22 को करेंगे घोषणा 

अक्टूबर 20, 2022 | by

‘This Diwali is full of employment’ PM Modi will give jobs to 75000 youth before Diwali, will announce on 22nd

इस बार की दिवाली बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ खास होने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी पावन पर्व से पहले बेरोजगार युवाओं को नौकरियों का तोहफा देने वाले हैं। डाक विभाग , रेल मंत्रालय , रक्षा मंत्रालय , गृह मंत्रालय , श्रम एवं रोजगार मंत्रालय , बैंकिंग , सीबीआई , सीआईएसएफ सहित कई अन्य क्षेत्रों में नौकरियों की घोषणा की जाएगी।

बेरोजगार युवाओं के लिए ये दिवाली कुछ खास होने वाली है। इस बार कीदिवाली रोजगार वाली होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली से पहले युवाओं को रोजगार की सौगात देने वाले हैं। बता दे, पीएम मोदी ने जून महीने में ही कहा था कि अगले वर्ष  दिसंबर तक 10 लाख नौकरियां तैयार की जाएंगी।

सूत्रों के हवाले से मिली रिपोर्ट के अनुसार , पीएम मोदी दिवाली से दो दिन पहले यानी 22 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं से बातचीत करेंगे। इस दौरान वह लगभग 75 हजार युवाओं को रोजगार का गिफ्ट देंगे। अलग-अलग विभागों और मंत्रालयों में 75000 नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

इन विभागों में मिलेंगी नौकरियां

डाक विभाग , रेल मंत्रालय , रक्षा मंत्रालय , गृह मंत्रालय , श्रम एवं रोजगार मंत्रालय , बैंकिंग , सीबीआई , सीआईएसएफ सहित कई अन्य विभागों और मंत्रालयों में नौकरियां दी जाएंगी।

मंत्री और विधायक होंगे शामिल

इस दौरान , गुजरात से स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया , ओडिशा से शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान , महाराष्ट्र से पियूष गोयल , चंडीगढ़ से सुचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर , तमिलनाडु से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण , राजस्थान से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव , झारखंड से आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा , बिहार से पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह , उत्तर प्रदेश से भरी उद्योग मंत्री महेंद्र पांडे शामिल होंगे। इसके अलावा देश के अलग-अलग शहरों और जिलों में वहां के मंत्री और सांसद इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

RELATED POSTS

View all

view all