Priya Prakash वारियर का वीडियो खूब हुआ वायरल
साउथ की अभिनेत्री Priya Prakash वारियर ने अपनी आंखों के इशारे से देश के युवाओं की धड़कन तेज़ कर दी थी। अब अभिनेत्री हैकर्स के जाल में फसी नजर आने वाली हैं।
अपनी आँख के इशारे से इंटरनेट पर सनसनी फैलाने वाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर अब अपने फैंस के लिए एक और सरप्राइज लेकर आने वाली हैं। प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों मुंबई में अपनी आगामी फिल्म ‘लव हैकर्स’ की शूटिंग कर रही हैं। प्रिया प्रकाश वारियर की तस्वीरें फिर इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं।
प्रिय प्रकाश वारियर इन तस्वीरों में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने करियर की शुरुआत मलायलम फिल्म ‘औरु अदार लव’ से की थी। इस फिल्म की एक शार्ट क्लिप ने उन्हें इंटरनेट की सनसनी गर्ल बना दिया था ,जिसमें वह आँख का इशारा करती हुई नजर आई थी। Video:नेहा कक्कड़ का लेटेस्ट गाना मैनु पुछदा ही नहीं यूट्यूब पर हो रहा है ट्रेंड
प्रिया प्रकाश वारियर अभिनेता सिद्धार्थ महाजन के साथ ‘लव हैकर्स’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन मयंक प्रकाश श्रीवास्तव कर रहे हैं। ‘लव हैकर्स’ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म हैं। इस फिल्म में साइबर से जुड़ी लोगों की समस्या को विषय बनाया गया है।
प्रातिक्रिया दे